रीवागहन के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए माननीय कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा

0
214

आज दिनांक 15/01/2023 ग्राम रीवांगहन / जिला – धमतरी ग्राम रीवांगहन में आदिवासी गोंदसमाज मुड़ा दरगहन परिक्षेत्र रीवागहन के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए माननीय कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा जी मुड़ा कोषा के अंतर्गत आने वाले आठ ग्राम रीवांगहन, कुर्रा, मोखा, रावां, देमार, दरगहन, कुरमातराई, पीपरछेड़ी के हजारों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। आदिवासी समाज को नववर्ष की हार्दिक बधाई, समाज के द्वारा वार्षिक अधिकवेश के द्वारा लेखा जोखा करते हुए

समाज मे किये गए विकास कार्य कमी, समाज की मांग आदि विषयों पर चर्चा की गई साथ ही समाज के लोगो के द्वारा सरकार से सामाजिक भवन की मांग की गई। जो समाज अपने हक की मांग रखता है वो हमेशा आगे बढता है। मंत्री जी ने कहा की आरक्षण को लेकर हम लड़ाई लड़ रहे है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार के इशारो पर राज्यपाल आरक्षण को पास नही कर रही है, इसमें राज्यपाल की कोई गक्ति नही है ये सब भाजपा और आरएसएस की गलती है। हमारी कांग्रेस की सरकार महात्मा गाँधी के आदर्शों पर चलने वाली सरकार है। एक पार्टी नाथूराम गोडसे की पार्टी है दूसरी राष्ट्रपति महात्मा गांधी की पार्टी है। 2023 के चुनाव में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार को एक बार फिर चुन कर लाना है क्योंकि हमारी सरकार गरीब के जेब मे गोबर, गौ मूत्र की खरीदी, भूमिहीन किसानों को पैसा, जंगल जमीन का पट्टा, किसानों का कर्जा माफ् करने वाली सरकार है।इसलिए पुनः कांग्रेस पार्टी को अधिक से अधिक वोट देकर सरकार बनाना है।कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष गोंड समाज धमतरी शिवचरण नेताम, प्रांता अध्यक्ष शास. कर्मचारी संघ आर.एन.ध्रुव, दुग्ध संघ अध्यक्ष छ.ग. शासन विपिन साहू, सरपंच कमलेश्वर ध्रुव, मुड़ाकोषा अध्यक्ष लीलाराम नेताम, भुवन राम नेताम, केजू राम मंडावी, दुखूत कोर्राम, लीलाराम नेताम, नेतराम मंडावी, कमलेश्वर ध्रुव, श्रावण ध्रुव, कृति ध्रुव, सुशीला सोरी, देवबत्ती कोर्राम, रामेश्वरी नेटी, गायत्री नेताम, चितरेखा ध्रुव, देवकी ध्रुव एवं विभिन्न ग्रामो से आये ग्रामवासी उपस्थित रहे।