हिमाचल प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार : सांसद दीपक बैज

0
58
  • हिमाचल के मंडी जिले में सक्रिय हो गए बस्तर के कांग्रेस सांसद बैज
  • पार्टी हाई कमान ने बैज को बनाया है मंडी के लिए चुनाव समन्वयक


जगदलपुर. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के होने जा रहे चुनाव के लिए मंडी जिले के लिए कांग्रस हाई कमान द्वारा नियुक्त चुनाव समन्वयक बस्तर सांसद दीपक बैज ने मंडी में मोर्चा सम्हाल लिया है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. हिमाचल प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है.
छत्तीसगढ़ के विभन्न चुनावों में सांसद दीपक बैज की उल्लेखनीय भूमिका को देखते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में उनके अनुभवों का लाभ लेने के लिए उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का चुनाव समन्वयक नियुक्त किया है. पार्टी के निर्देश का पालन करते हुए बस्तर के युवा सांसद श्री बैज कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुए थे. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पहुंचते ही श्री बैज ने मोर्चा सम्हाल लिया. वहां उन्होंने कांग्रेस के प्रादेशिक नेताओं तथा मंडी जिले के पदाधिकारियों से तालमेल बनाकर पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन शुरू कर दिया. वे मंडी जिले में स्थित सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर फिलहाल पार्टी के लोगों से मेल मुलाकात कर रहे हैं. इसी के साथ सांसद श्री बैज मतदाताओं का मन टटोलने में भी लगे हुए हैं. मतदाताओं के मन की बात सुनने के बाद श्री बैज ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में अभी से कांग्रेस की सुनामी चलती नजर आ रही है. प्रदेश की जनता ने इस दफे पूरी तरह से बदलाव की मानसिकता बना ली है. अबकी बार इस राज्य में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. श्री बैज वहां टीवी न्यूज चैनलों और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की वादाखिलाफ़ी तथा समुदायों को बांटने वाली राजनीति से तंग आ चुकी है. इस बार जनता भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है.