सुकमा में हुए सीआरपीएफ कैंप की घटना को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत दुखद घटना हुई है 4 जवान इस गोलीबारी में खत्म हो गए हैं चार का बेहतर उपचार के लिए मैं निर्देश दे दिया है इसकी जांच चालू है आला अधिकारियों से मेरी बात हुई है और उन्हें मैंने कहा है कि जो भी घटना से संबंधित तथ्य है उसे सरकार को तत्काल जांच कर दें |
जिलों के प्रवास पर निकलने से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने सुकमा में सीआरपीएफ कैंप में हुई वारदात को लेकर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि घटना दुर्भाग्यजनक है। सीएम बघेल ने इस घटना में साथी जवान की गोलियों के शिकार हुए मृतक जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायल जवानों के बेहतर उपचार के निर्देश देते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि झीरम कांड की जांच के लिए केंद्र सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। उसकी रिपोर्ट राज्यपाल अनुसुईया उइके को सौंप दी गई है, इसकी जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से ही ज्ञात हुई है। सीएम ने कहा कि यह सीधे तौर पर मान्य परंपराओं का उल्लंघन है।

सीएम बघेल ने दिखाए तीखे तेवर
सीएम बघेल ने तीखे अंदाज में कहा कि मान्य परंपराओं की बात की जाए, तो राज्य से संबंधित रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाती है, लेकिन यहां पर राजनीति हो रही है। सीएम ने कहा कि झीरम मामले को लेकर पहले से ही भाजपा विवादित रही है, उस पर केंद्र सरकार द्वारा गठित आयोग भी राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपने की बजाय राज्यपाल को सौंप रही है, तो किसी भी मायने में इसे यथोचित नहीं कहा जा सकता।