छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी के पदाधिकारियों ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी को ज्ञापन सौंपा

0
74

कर्मचारियों ने बस्तर विधायक जी को अवगत कराया की छत्तीसगढ़ राज्य की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कार्यरत कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायको के द्वारा विगत 16 वर्षों से निरंतर कार्य किए जा रहे हैं महात्मा गांधी नरेगा योजना में कई ऐसे कर्मचारी है जिनकी उम्र 40 वर्ष से भी अधिक हो चुकी है जिसके कारण नियमित पदों पर आवेदन करने के लिए उनकी निर्धारित उम्र अवधि भी समाप्त हो चुकी है हमारी समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से मनरेँगा कर्मियों की निरंतर नियमितीकरण सहित अन्य मांगे रही है शासन तक पहुंचाने की बात चल रही है |

बस्तर विधायक ने कहा की हमारी सरकार ज़ब से बनी है तब से हम लोगों ने सभी कार्यों का घोसणा पत्र के आधार पर काम करके उनकी मांगो को पूरा किया है आप लोगों को ज्ञात हो की ज़ब केंद्र में हमारी यूपीय सरकार थी तब हमनें 99% काम करके दिखाया था जब से केंद्र में भाजपा सरकार बनी है नाम बदलकर प्रधानमंत्री योजना रखा गया है लेकिन काम तो हो नहीं रहा है जब नाम बदलना ही था तो पूरा काम भी करके दिखाते लेकिन ऐसा नहीं हुआ है बल्कि इससे और घटाकर 40% ही कर दिया बाकि 60% राज्य सरकार उठा रही है ऐसे बहुत सी योजना है जिसको केंद्र सरकार बदलकर चला रही है इन लोगों ने यह साबित कर दिया है यह लोग अपनी मुलभुत सुविधाओ के बारे में सोचती है |