बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी के आगमन पर ग्राम वासियों द्वारा मेन चौक से पुरे ग्राम पंचायत स्तर का भ्रमण कर बाजे गाजे के साथ जगह जगह स्वागत की परम्परा चलती रही है जिस तरह से ग्रामवासियों द्वारा स्वागत की जो कड़ी थी बहुत ही प्रशंसयिक रही है विधायक के आगमन पर पुरे ग्राम पंचायत में भीड़ ऐसे उमड़ पड़ी की एक त्यौहार जैसा माहौल रहा है ।
बस्तर विधायक जी ने कहा की आज ग्राम पंचायत उसरी में आने के बाद ऐसा लगा की लोगों से मिलना जुलना एवं परम्परागत रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र होने पर भी शहरी क्षेत्र जैसे बहुत ही साफ सफाई पर काफी ध्यान आकर्षित कर स्वच्छता का एक अच्छी प्रमाण दिया है पिछले कई दशक से देखते आ रहा हूँ माता तपेश्वरी की क्षत्र छाया को भी अच्छी तरह से निर्माण किया और अभी भी कुछ काम चल ही रहा है ।
वर्षों पुरानी स्थान में आज बस्तर विधायक जी के पहल पर लिंगही मावली माता का जीर्णोद्धार होने जा रहा है यह एक ग्राम पंचायत उसरी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है साथ ही इसके पूर्व में भी 1.50 लाख की स्वीकृति दिया गया था लेकिन कार्य को देखते हुए और 2.00 लाख रूपये की अनुशंशा की गई है जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है प्रत्येक ग्राम पंचायतो के मंदिरो के जीर्णोद्धार हो रहे है बस्तर विधायक जी के क्षेत्र में माता गुड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।ग्राम उसरी के बीचपारा में दलसाय घर से मुर्गा बाजार तक 200 मीटर सीसी सड़क का भी भूमिपूजन बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी के माध्यम से आज संपन्न किया गया ।
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना गौठान को विशेष रुप से ध्यान देने के बात कही है और उंहा की अधूरे काम को देखते हुए फेंशिंग तार उपलब्ध कराने की बात कही है साथ ही खादय सामग्री रखने हेतु एक आश्रित बनाने की बात कही है
विकलांग बच्चों ने भी अपनी समस्याओ से अवगत कराया जिसको विधायक जी संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री स्वेच्छा सहायता राशि दिलाने की बात कही है अब कोई बच्चे विकलांग ग्रस्त एवं पोलियो ग्रस्त नहीं होगा हर बच्चों का भविष्य अब छत्तीसगढ़ के सरकार द्वारा हर सुविधा मुहैया कराया जायेगा ।
जिसमें मौजूद रहे बस्तर ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बघेल, ओबीसी संभागीय अध्यक्ष दिनेश यदु, चंपा ठाकुर, लखेश्वर कश्यप,मानसिंह कवासी, झुलकु राम, संतो राम, सुकरी मंडावी, मदन सिंह, रतिराम, गोविंद नाग,मंगलू मंडावी, मंगतू राम,थबीर कश्यप, राजू कश्यप, उपेंद्र, भारत, बसंत, हेम, रतू राम, लखेश्वर, यादों,रुपेश मांझी,नीलम कश्यप, जितेंद्र तिवारी तुलसी राम, राजेश कुमार, चैतू राम, रामदयाल, पंडरु राम, दसमु, अनंत कश्यप, डमरू राम, ओम, सोनधर कश्यप, हेम,पंचम कश्यप,उदयनाथ, रामदयाल, ढेलू राम,दलू राम, अजय कुमार, मंचित, घनश्याम,एवं समस्त ग्रामवासी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।