Big Breaking डौंडी एकलव्य आवासीय विद्यालय में बच्चों और पालकों ने जड़ा ताला स्कूल के बाहर जड़ा ताला

0
557

डौंडी एकलव्य आवासीय विद्यालय में बच्चों और पालकों ने जड़ा ताला स्कूल के बाहर जड़ा ताला | 300 बच्चे करते है एकलव्य आवासीय विद्यालय में पढ़ाई जिसमे 150 लड़के और 150 लड़किया करती है पढ़ाई |

बता दें कि आवासीय विद्यालय सन 2017 से प्रारंभ हुआ है और उस समय से शिक्षक का अभाव था जो अभी तक चला आ रहा है अब तो हायर सेकेंडरी की भी कक्षाएं शुरू हो गई किन्तु शिक्षकों की कमी को पूरा नहीं किया गया | विद्यार्थियों का कहना है कि जून – जुलाई में स्कूल खुलते है किन्तु अतिरिक्त/संविदा शिक्षक की नियुक्ति अक्टूबर नवम्बर माह में की जाती है | कोरोना काल के पश्चात् जब स्कूल खुला उस समय पुरे विद्यालय में केवल दो ही शिक्षक थे और उन दो शिक्षकों के भरोसे पूरा स्कूल संचालित हो रहा था | कुछ समय पहले भी छात्रों एवं पालकों द्वारा शिक्षकों की मांग की गई थी किन्तु अतिथि शिक्षक के भरोसे स्कूल चला रहे थे अब उनके जाने के पश्चात पुनः पहले जैसी स्थिति निर्मित हो गई |

शिक्षक की तत्काल नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर आक्रोशित पालकों ने किया संयुक्त एकलव्य स्कूल डौंडी के सामने धरना प्रदर्शन। SDM प्रेमलता चंदेल, BEO और पुलिस धरना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित पालको को मनाने में लगे हुए है |

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg

पुलिस बल और जनप्रतिनिधियों के साथ आला अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद है |

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurdiwali.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png