जगदलपुर। एनएच 30 में आज सुबह करीब 3 बजे के लगभग एक तेज रफ्तार यात्री बस के चालक द्वारा मोड़ में वाहन को कंट्रोल नही कर पाने के कारण पलट गई । इस घटना में बस में सवार 25 यात्रियों के घायल होने की बात कही जा रही है, सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया है । मामले के बारे में जानकारी देते हुये कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि महेंद्रा ट्रेवल्स की बस रात को रायपुर से जगदलपुर के लिए निकली थी। सुबह करीब 3 बजे के लगभग जैसे ही बस आसना के पहले मेटावाड़ा के पास पहुँची अचानक चालक द्वारा मोड़ में वाहन को कंट्रोल नही कर पाया और पलट गई। इस घटना में बस में सवार 40 यात्रियों में करीब 25 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही 112 डायल की टीम भी मौके पर पहुँची। सभी घायलों को मेकाज ले जाया गया है, फिलहाल घायलों का उपचार मेकाज में जारी है ।