आज नगर पंचायत डौंडीलोहारा में कोरोनावायरस का टीकाकरण अभियान के लिए लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ऋषिकेश तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनिष गायकवाड़, नायब तहसीलदार राजश्री पाण्डेय , वार्ड 15 के पार्षद अनिता साहू उप अभियंता भानु प्रकाश घोष, वार्ड 2 शोभा राजपूत पार्षद झुमुकलाल कोस्मा, वार्ड नं 9 शुभद्रा टांडेकर वार्ड 10 और पिस्दा पटवारी एवं नगर पंचायत डौंडीलोहारा कर्मचारी पंकज चंद्राकर,भानु पटेल,अनुज सिंन्हा,रामगुलाल सिंन्हा, महेंद्र बघेल, नरेन्द्र ठाकुर सहित शासन प्रशासन कि संयुक्त टीम ने आम नागरिकों के बीच जाकर नगर के वार्ड क्रमांक 9,10,11,14,15 में कोरोनावायरस महमरी संकट से सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई और टीकाकरण वैक्सीन लगाने के लिए समझाते हुए जनमानस
प्रेरित करते हुए तत्काल शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा में कोरोनावायरस महमरी संक्रमण सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगाया गया जिसमें लोगों के व जनमानस में फैले अफवाहों को दूर कर जनता के बीच शासन प्रशासन के माध्यम से जागरूकता लाने का सफल प्रयास किया गया इसके लिए लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने प्रशासन को बधाई देते हुए कहा हमारे लिए आम नागरिकों का स्वास्थ्य हित सर्वोपरि है इसमें समझोता कि कोई गुंजाइश नहीं है जिसमें तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपना जान जोखिम में डालकर निष्ठा पूर्वक कार्य का आम नागरिकों के स्वास्थ्य हित में काम कर रहे हैं ।इस लिए आम जनता से नगर पंचायत डौंडीलोहारा परिवार कि ओर से करती हूं अपील कि कोई भी गलत जानकारी व अफवाहों से बचने का प्रयास करें और लोगों को अच्छे संदेश देने के लिए एक दुसरे को प्रेरित करें।