शहीद अस्पताल में दान स्वरुप ऑक्सीजन प्लांट लगवाने वाले लोढ़ा परिवार का सामजिक संगठनों द्वारा सम्मान किया गया

0
863

दल्लीराजहरा – नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी लोढ़ा परिवार जिसमे दिलीप लोढ़ा, रेशमा लोढ़ा एवं वैभव लोढ़ा ने अपने माता-पिता की स्मृति में शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल जिनके द्वारा जन सेवा का कार्य कई वर्षों से किया जाता है उक्त अस्पताल में मरीजों कि संख्या भी अधिक रहती है कोरोना के समय में उक्त हॉस्पिटल सेवा कार्य में जुटा हुआ है एवं मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो पाए इसके लिए लोढ़ा परिवार द्वारा अपने पिता मिश्रीलाल जी लोढ़ा के नाम से ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ करने में लगने वाली राशि देने की घोषणा की । इस नेक कार्य से शहर के नागरिक एवं जनता द्वारा लोढ़ा परिवार की इस सहरानीय पहल पर भूरी भूरी प्रशसा की ।

स्थानीय शहीद अस्पताल के चिकित्सा प्रमुख डॉ. शैवाल जाना ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने में लगभग 20 लाख का खर्च आता है। फंड की कमी के कारण अब तक ऑक्सीजन बाहर से मंगाया जाता था एवं कोरोना काल में मरीजों कि संख्या बढ़ने के कारण रोजाना 8 सिलेंडर कि खपत होती थी जिसकी व्यवस्था के लिए अस्पताल प्रबंधन को भिलाई और रायपुर पर आश्रित रहना पड़ता था | देश भर में ऑक्सीजन कि किल्लत को देखते हुए ऑक्सीजन कंपनियों ने भी रेट बढ़ा दिए थे चूँकि शहीद अस्पताल गरीब एवं श्रमिक वर्ग के लिए बनाया गया था जहाँ पर बहुत ही कम राशि पर मरीजों का इलाज किया जाता है | इस कारण प्लांट को लगाने के लिए इतनी बड़ी राशि नहीं इकठ्ठा हो पा रही थी | डॉ पीडी लालवानी ने इसकी चर्चा समाजसेवी व अपने मित्र दिलीप लोढ़ा से की। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट लगाने अस्पताल प्रबंधन को चेक के माध्यम से राशि प्रदान कर जनहित एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों के उपचार के लिए सेवा का कार्य किया और यह बताया कि मई के अंत तक प्लांट लग जाएगा।

डॉ.शैवाल जाना. डॉ. लालवानी, डॉ. दीपांकर सेन गुप्ता, डॉ. अमित बसु डॉ. कुंडू छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष गणेश राम चौधरी व छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष जनकलाल ठाकुर आदि ने दिलीप रेशमा लोढ़ा के प्रति आभार जताया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

विभिन्न संगठनों द्वारा भी लोढ़ा परिवार के सम्मान किया जिसमे दल्लीराजहरा के मूर्तिपूजक संघ एवं गौरव संघ एवं महावीर सेवा समिति श्री मिश्रीलाल जी लोढा के सुपुत्र दिलीप जी लोढा एवं सुपौत्र वैभव जी लोढा द्वारा पिता श्री संघ महामना मिश्रीलाल जी मातु श्रीमति  मुमोदेवी एवं पुत्र नीलम की स्मृति मे शहीद हास्पिटल मे आक्सीजन प्लांट लगाने हेतु 2000000 (बीस लाख) रुपये सहर्ष प्रदान किया | उनके सुकृत अनुमोदनार्थ श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघके अध्यक्ष श्री प्रदीप लोढा सचिव नितिन बोथरा दल्लीराजहरा  व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री शांतिलाल लोढा एवं  वरिष्ठ सदस्य श्री निहाल बैद प्रकाश गोगड सुरेश कोचर प्रमोद कोचर  द्वारा बहुमान किया गया एवं डौण्डी लोहारा जैन संघ के मैनेजिंग ट्रस्टी राजेन्द्र पारख द्वारा बधाई संदेश प्रेषित किया गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png