- स्टेडियम और जिम में जैन ने खिलाड़ियों से की चर्चा
- विधायक के यंगस्टर वाले अंदाज ने जीत लिया युवाओं का दिल
जगदलपुर बुधवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले जगदलपुर के विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन जब इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम पहुंचे तो खिलाड़ी उन्हें अपने बीच पाकर प्रफुल्लित हो उठे। खिलाडियों ने जैन को शहर के खेल मैदानों का नवीनीकरण कराने के लिए साधुवाद देते हुए बधाई दी। जैन ने जिम जाकर युवाओं के साथ वर्क आउट भी किया। विधायक के इस अंदाज ने युवाओं का दिल जीत लिया।
इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम, सिटी ग्राउंड, हाता मैदान व क्रीड़ा परिसर को नया स्वरूप देने के लिए विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद से संभव हो पाया है, हमें तो उनका आभार मानना चाहिए। जैन ने खिलाड़ियों से कहा कि मैंने मात्र मध्यस्थ का काम किया है। खिलाड़ियों की भावनाओं से सरकार के मुखिया को अवगत कराकर उन्होने स्वीकृति दिलाने में मैंने कोर कसर नहीं छोड़ी। जैन ने बैडमिंटन कोर्ट पहुंचकर खिलाड़ियों से चर्चा की और विगत माह में अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजन के लिए सभी समिति सदस्यों को बधाई दी। इसके बाद विधायक जिम पहुंचे और वहां वर्क आउट भी किया। जिम में मौजूद युवाओं को उन्होंने कसरत का महत्व भी बताया।