भुपेश सरकार का बजट निराशाजनक सभी वर्गों को छला है – तोमन साहू

0
211

भूपेश सरकार द्वारा जो आज बजट पेश की गई वह काफी निराशाजनक है इस बजट में किसानों युवाओं महिलाओं वर्गों के साथ बालोद जिले को भी निराशा हाथ लगी है ज्ञात हों कि कांग्रेस शासन अपने पंचवर्षीय कार्यकाल का अंतिम बजट विधानसभा में पेश की है। यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने 2018 के आम चुनाव में अपने जनघोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ की जनता से लोक-लुभावने वादे किए, और आज तक अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पायी। शासन अपने 5 वें वर्ष में है, पर छत्तीसगढ़ विकास से कोसों दूर है। छत्तीसगढ़ अपराधगढ़, हड़तालगढ़, नशागढ़ में तब्दील हो चुका है। उल्टे इस कांग्रेस शासन ने अपनी पार्टी के कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्य किया। इस कांग्रेस शासन से जनता को सदैव निराशा ही मिली है। साथ ही बालोद जिले मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविधालय लिंक नहर के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किए है अतः इस बार भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हर वर्गों के साथ बालोद जिले को भी छला है तोमन साहू जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा बालोद

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home