एफ/188 बटा सी.आर.पी.एफ पुसपाल घाट, बस्तर द्वारा हर घर तिरंगा का आयोजन

0
67

भानपुरी —-आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर ” हर घर तिरंगा अभियान के तहत एफ / 188 बटालियन के ० रि ० पु o बल पुसपालघाट ( बस्तर ) द्वारा . भावेश चौधरी कमाण्डेन्ट 188 बटा 0 के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा रैली , स्कूली बच्चो तथा गामीणो के साथ वॉकथॉन का आयोजन किया गया । तिरंगा रैली में बच्चो व ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया बच्चो एवं ग्ग्रमिणो का उत्साह देखते ही बन रहा था । ” हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के दिल में देशभक्ति की भावना पैदा करने के साथ – साथ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढाना है . इस अवसर पर बन्ना राम सहायक कमाण्डेन्ट ने आजादी की दास्तान के साथ तिरंगे के महत्व को बताया । आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । तिरंगा हमारा राष्ट्रीय गौरव हैं । तिरंगे की गरिमा को हमेशा बनाए रखना चाहिए |

इस अवसर पर रतेगा हाई स्कूल के प्रधानाचार्य एवं हाई स्कूल व मिडिल स्कूल के अध्यापक गण एफ / 188 सीआरपीएफ के अधिनस्थ अधिकारी व जवान तथा सैकडो ग्ामीण उपस्थित थे । वॉकथॉन के उपरांत ग्ामीणो व स्कूली बच्चो को तिरंगा वितरित किया गया तथा ग्ामीणो को अपने घरो पर तिरंगा फहराने हेतु प्रोत्साहित किया गया । स्कूली बच्चो ने इस अवसर पर आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चो को बन्नाराम सहायक कमाण्डेन्ट एफ / 188 बटालियन द्वारा परितोषिक भी प्रदान किया गया |