मिक्चर मशीन से दबने से छात्रा की मौत दुर्ग रायपुर हाईवे में लगा जाम

0
912

दुर्ग रायपुर हाईवे में सड़क दुर्घटना के कारण लगा लंबा जाम दुर्घटना जंजगिरी गिरी पेट्रोल पंप के पास हुई है बताया जा रहा है कि जंजगिरी हाई सेकेंडरी स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा खुशी साहू उम्र 15 वर्ष पिता महेंद्र साहू उरला अपने निवास स्थान से साइकिल से स्कूल जा रही थी पेट्रोल पंप के पास मिक्सचर मशीन की चपेट में आने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई

नाराज लोगों द्वारा सड़क पर चक्का जाम कर दिया और छात्रा के परिजनों को 40 लाख रुपए मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे मौके पर पुलिस पहुंची चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश करती रही किंतु लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से आक्रोशित लोगों द्वारा 6 घंटे बीत जाने के बाद भी चक्का जाम खोलने से इंकार करते रहे लंबे चक्का जाम के कारण इसका असर टाटीबंध से लेकर दुर्ग तक देखा जा रहा है प्रशासन द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी हुई है ।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home