बस्तर संभाग स्तरीय फुटबाल की विजेता रही एनएफसी बचेली
रंगारंग कार्यक्रम के बीच विजेता टीम को सांसद ने किया पुरस्कार वितरण
नगर वासियों के साथ सांसद दीपक बैज भी थिरके
फुटबाल की लोकप्रियता को बढ़ाने का कार्य जो किया जा रहा है यह सराहनीय है। यह प्रमाण 20 दिनों से चला आ रहा।फुटबाल प्रतियोगिता में संभाग भर की टोमो ने भाग लिया। जो लोकप्रियता को प्रमाणित करता है उक्त बातें सांसद बस्तर दीपक बैज में मुख्य अतिथि के आसन्दी से कही। स्वर्गीय सागर यादव संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एनएफसी बचेली की टीम रही वहीं दूसरे स्थान पर यंग स्टार जगदलपुर की टीम रही।प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर न्यू स्टार बस्तर एफसी की टीम रही। जिन्हें मुख्य अतिथि सांसद दीपक बैज ने संगीत मय कार्यक्रम के बीच पुरस्कार वितरण किया। सांसद ने सफल आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्यों की जमकर सराहना की। सांसद ने बस्तर से लेकर राजधानी तक वॉलिंटियर्स के कार्यों की भी प्रशंसा की।
प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे बचेली के अजय
संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब एनएफसी बचेली की टीम के खिलाड़ी अजय को दिया गया वहीं बेस्ट गोलकीपर पवन पारकर बस्तर ,बेस्ट डिफेंडर अजय बचेली बेस्ट मिडफील्डर्स अजय बचेली रहे। जिन्हें पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में कई आकर्षक इनाम भी दिए गए।
आर्केस्ट्रा का नगर वासियों ने जमकर लुफ्त उठाया
फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर नगर पंचायत के रॉयल क्लब बस्तर के सहयोग से रंगारंग संगीत में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत बस्तर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों दर्शकों ने इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाया उड़ीसा से आए कलाकार की गीतों से युवा सहित उपस्थित नगरवासी भी नाचने से अपने आप को रोक नहीं पाए।सभी ने इस आयोजन का जमकर लुप्त उठाया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गेदु, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य, यशवर्धन राव ,आशीष मिश्रा,अनूप तिवारी ,अंकित पारख ,सामुएल नाथ ,चन्द्रभान मिश्रा , तिलक नाग, महेश कश्यप, नरेन्द्र यादव ,राजशेखर तिवारी,सागर बघेल, विनय मिंज, अनिल जायसवाल, शिव सेंगर , महेन्द्र बघेल ,संग्राम सिंह सेंगर, दिनेश बघेल जीवन कश्यप आकाश केरकेट्टा ,अमृत कुजुर, चंदन झा, संदल उपाध्याय, जितेन्द्र साहू, करण , धर्मेंद्र सेंगर सहित,रोहित चंदेल, थलेश बघेल, योगेश बघेल सहित बड़ी सँख्या नगर वासी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन दीपक वाधवानी, शैलेन्द्र तिवारी, मनीष वर्मा ने किया।