पूर्व सांसद मोहन मंडावी की पहल को सराहा बागेश्वर धाम सरकार ने

0
66
  •  मोहन मंडावी को बताया धर्म ध्वजा का संवाहक 

जगदलपुर धार्मिक कार्यक्रम के सिलसिले में कांकेर आए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार प्रसार के लिए पूर्व सांसद मोहन मंडावी की जमकर सराहना की है। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्री मंडावी को धर्म ध्वज संवाहक की उपमा देते हुए ऐसे व्यक्ति को आगे बढ़ाने का आह्वान समाज से किया है।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने अपने संदेश में कहा है -अभी हम पूर्व सांसद मोहन मंडावी जी से मिले, पूर्व में भी मिले है वर्तमान में भी। श्रीरामचरितमानस वितरण करते हैं, रामायण मंडलिया चलाते है। रामायण मंडलियों के द्वारा लोगों को जगाते है। जो अहिंदू घोषित होने की तैयारी करते हैं उनके खिलाफ चर्चा करते हैं। भगवान शंकर की स्थापना करवाते हैं। निश्चित रूप से ऐसे लोगों को समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति प्रत्येक संगठन का दायित्व निभाने वाले लोग, राष्ट्र के प्रति जो भी कार्य कर रहे हैं, ऐसे लोगों को नीचे से उठाकर ऊपर ले जाना चाहिए, ताकि और मजबूती के साथ हिंदुत्व का काम हो सके। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा है- अभी तो हमने उनके बैकसपोर्ट में हैं और उन्हें राम राम की है। बैकसपोर्ट में हम यही कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि आप कृपा कीजिए हमारे क्षेत्र में, हमने कहा एक बार उनके कार्यक्रम में आएंगे।