शहर के बीच क्वारेंटाइन सेंटर कितना उचित?

0
2147

दल्ली राजहरा – वार्ड नंबर 24 को सील किए जाने को लेकर वार्ड वासियों के मन में आक्रोश व्याप्त  है प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा वार्ड वासियों को भुगतना पड़ रहा है थोड़ी सी सुविधा के लिए प्रशासन के द्वारा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र जहां पर मार्केट हॉस्पिटल लैब मेडिकल जैसी प्रमुख सुविधाएं संचालित होती है बंद रहेंगे बालोद जिले का एकमात्र पंजीकृत प्राइवेट सोनोग्राफी  सेंटर जिससे कई मरीजों एवं आसपास से गांव से आने वाले सोनोग्राफी पेशेंट को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा|

मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है

आज से लेकर मंगलवार मध्य रात्रि तक दल्लीराजहरा  नगर पालिका और चिखलकसा नगर पंचायत पूर्ण लॉक डाउन रहेगा इस अवधि में सिर्फ पेट्रोल पंप ,एटीएम ,मेडिकल स्टोर्स और हॉस्पिटल ये चालू रहेगा बाकी सब बंद रहेगा बैक भी  वही दल्लीराजहरा वार्ड  नम्बर 2 और 24 में कुछ नही खुलेगा लोगो का घर से निकलना पूर्ण प्रतिबंध |

मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है

वार्ड क्रमांक 24 कुल तीन  पैथोलॉजी लैब के अलावा एक संचालित हैं दल्ली राजहरा का हृदय स्थल होने के कारण सदैव आवागमन बना रहता है आरोग्य अस्पताल से मरीजों को आसपास के अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है प्रशासन को यह जानकारी और रहती है कि अगर कोरोना पॉजिटिव मरीज को क्वारेंटाइन मे रखा जाता है और उसके पॉजिटिव आने पर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करना एवं ब्लॉक करना पड़ता है

मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है

इसके बावजूद प्रशासन के लोगों द्वारा ऐसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने समझ के परे है किंतु इसका खामियाजा पूरे वार्ड वासियों को भुगतना पढ़ रहा है शासकीय आईटीआई एवं शासकीय महाविद्यालय जो कि शहर के बाहर है ऐसे स्थानों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाना चाहिए| शहर के लोगों में रोष है कि शहर के बीच स्थित स्कूलों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है जबकि शहर से बाहर कॉलेज को छोड़ दिया गया है |

सेनीटाइज़ेशन