लौह उद्यमियों के ठिकानों पर आईटी का हथौड़ा…

0
74

रायपुर। आयकर विभाग के एक बार फिर छत्तीसगढ़ में अपना शिकंजा कस दिया है। पिछली बार आईटी टीम ने कोयला कारोबारियों पर निशाना साधा था और करीब 200 करोड़ की अनुपातहीन संपत्ति का मामला सामने आया था। इस बार आईटी के निशाने पर लोहा कारोबार से जुड़े लोग हैं। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने 11 ठिकानों पर दबिश दी है। आयकर छापे की खबर से संबंधित तबके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार 3 लौह उत्पाद कंपनियों पर आयकर विभाग ने दबिश है। इन तीनों कंपनियों के डायरेक्टरों, कंपनी के सीए सहित कर्मचारियों के घर और सभी फैक्ट्रियों पर आयकर विभाग की कार्यवाही चल रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकजारी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और खरोरा समेत 11 स्थानों पर आईटी की पड़ताल चल रही है। अभी अधिकृत तौर पर जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि इस कार्यवाही में क्या कुछ सामने आया है। विस्तृत जानकारी प्रतीक्षित है। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक इन कंपनियों के हिसाब किताब के बारे में पड़ताल चल रही है कि उनमें क्या गड़बड़ी है। विदित है कि आयकर विभाग आर्थिक मामलों पर बारीकी से नजर रखता है और आरंभिक जानकारी में मिले तथ्यों के आधार पर आगे कार्यवाही करता है।