जर्जर सड़कों की जल्द कराएं मरम्मत : सारिता पाणिग्रही

0
184
  • जिला पंचायत सदस्य सारिता जितेंद्र पाणिग्रही ने सीईओ को लिखा पत्र
  • खस्ताहाल हो चुकी हैं बकावंड ब्लॉक की अनेक ग्रामीण सड़कें

बकावंड जनपद पंचायत बकावंड के अधीन अनेक ग्राम पंचायतों की सड़कें बेहद बुरी हालत में हैं। इन खस्ताहाल और जर्जर सड़कों पर आवागमन मुश्किल हो गया है। क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य सारिता जितेंद्र पाणिग्रही ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर सड़कों की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की है।जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पाणिग्रही ने बताया है कि बकावंड विकासखंड की ज्यादातर ग्रामीण सड़कों का बहुत बुरा हाल है। इन जर्जर सड़कों पर ग्रामीणों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। इन सड़कों से दुपहिया और चार पहिया वाहन तो गुजर ही नहीं पाते। सरिता पाणिग्रही ने बताया की इन सड़कों पर जानलेवा गड्ढे हो हैं, बोल्डर गिट्टियां बाहर निकल आई हैं, पक्की सड़कें भी उखड़ गई हैं। गड्ढों में घुटने भर तक पानी भरा रहता है। राहगीर इन गड्ढों में रपटकर गिर रहे हैं और घायल हो रहे हैं। श्रीमती पाणिग्रही के मुताबिक ग्राम पंचायत पाहुरबेल से जैतगिरी पहुंच मार्ग, ग्राम पंचायत राजनगर मुख्यमार्ग के किंजोली चौक तक का हिस्सा, ग्राम पंचायत खोटलापाल से करंजी पहुंच मार्ग और ग्राम पंचायत छिंदगांव के पथरीली पारा से संवरा पहुंच मार्ग की हालत अति दयनीय हो गई है। एक गांव से दूसरे गांव के बीच सड़क संपर्क टूट गया है। खेती किसानी का समय है और किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों को भी स्कूल जाने और पढ़ाई कर घर लौटने में मुश्किल हो रही है। सारिता पाणिग्रही ने जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश सुर्वे से आग्रह किया है कि उक्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराकर ग्रामीणों, किसानों और विद्यार्थियों को राहत पहुंचाएं। उल्लेखनीय है कि उक्त सभी गांवों के पंच सरपंचों और ग्रामीणों ने श्रीमती पाणिग्रही से सड़कों की दशा से अवगत कराया था, जिसके बाद उन्होंने स्वयं किसी तरह उन गांवों में पहुंचकर सड़कों का जायजा लिया था।