सामुदायिक मंगल भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि की अवैध कब्जा हटाने हेतु सौंपा ज्ञापन

0
1207
This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

फ्रेंड्स युवा विकास समिति एवं वार्ड क्रमांक 14, 16 एवं 17 के मोहल्ले वासियों के द्वारा बताया गया कि सांस्कृतिक कला मंच वार्ड-17 के पीछे वर्षों से खाली पड़े जगह जिसे सामुदायिक मंगल भवन के नाम से आरक्षित किया गया है,उस जगह को वार्ड क्रमांक- 17,दल्ली राजहरा के निवासी लोभान दास मानिकपुरी के द्वारा दो दिन पूर्व बांस से घेरकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। चूंकि उपरोक्त स्थान को मोहल्ले वासियों एवं फ्रेंड्स युवा विकास समिति के सदस्यों के मांग पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी के द्वारा समुदायिक मंगल भवन हेतु ₹ 10,00000 (दस लाख रुपये) की स्वीकृति प्रदान की गई है।

आज दिनांक-26/08/2020 को वार्ड वासियों एवं फ्रेंड्स युवा विकास समिति के सदस्यों द्वारा शीबू नायर जी अध्यक्ष नगरपालिका परिषद दल्ली राजहरा, अनुविभागीय अधिकारी दल्ली राजहरा, तहसीलदार दल्ली राजहरा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी दल्ली राजहरा, थाना प्रभारी दल्ली राजहरा, ताम्रध्वज सुधाकर जी पार्षद वार्ड क्रमांक- 17 के नाम से ज्ञापन सौंपकर प्रतिनिधि मंडल ने बातचीत कर तत्काल प्रभाव से समुदायिक भवन हेतु स्वीकृत स्थान की अवैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग किया गया।

इस दौरान फ्रैंड्स युवा विकास समिति के अध्यक्ष शंकर साहू, उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम यादव,सचिव भूषण यादव,कोषाध्यक्ष भोला दास मानिकपुरी,महासचिव मोहित ठाकुर,महामन्त्री राजेश उईके सहित करन यादव,राजकुमार यादव,हिमांशु साहू,निर्मल यादव,प्रवीण साहू,सिद्धार्थ साहू,डिलेश्वर सिन्हा, सन्नी यादव,विक्की साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी शंकर साहू अध्यक्ष फ्रैंड्स युवा विकास समिति दल्ली राजहरा ने दी है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-17.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png