पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क एवं हैण्ड सैनेटाइजर किया गया वितरण।

0
384

कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद ने थाना/चौकी/कैम्प प्रभारियों को दिये निर्देश।

थाना/चौकी प्रभारियों को यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने तथा महत्वपूर्ण संस्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरा लगाने प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

दिनांक 08.01.2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी/कैम्प प्रभारियों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के दौरान सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करने, भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने पर बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपाय का पालन करने, मास्क का नियमित व सहीं तरीके से इस्तेमाल करने,

स्वयं की व्यक्तिगत सुरक्षा, हाथों की नियमित स्वच्छता व अपने घर में वापस जाने पर परिवार को किसी प्रकार का खतरा न हो इन बातों को ब्रीफ कर समझाईश दिया गया। साथ ही जिले में मॉस्क, सोशल डिस्टेंस का पालन कराये जाने, थाना पेट्रोलिंग पार्टी के माध्यम से लगातार शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले जगहों पर निगाह रखी जाने तथा कोविड-19 से बचाव संबंधी जागरूकता अभियान चलाने निर्देशित किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा जिला बालोद के सभी थाना/चौकी/कैम्प में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु लगभग 4000 मास्क तथा 200 हैण्ड सेनिटाईजर वितरण किया गया। साथ ही थाना/चौकी/कैम्प का नियमित सैनेटाईज कराने कहा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु ब्लैक स्पॉट तथा दुर्घटना के संभावित स्थलों पर यातायात जागरूकता करने तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही बैंक, ए.टी.एम., पेट्रोल पंप, ज्वेलरी दुकान तथा अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करने तथा एक कैमरा मुख्य मार्ग को फोकस करता रहे के संबंध में निर्देशित किया गया। इस दौरान रक्षित निरीक्षक तथा सभी थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png