प्रदेश मे अराजकता का माहौल निर्मित है,हर तरफ भय व भ्रष्टाचार व्याप्त है – लता उसेंडी

0
125

नारायणपुर- सैय्यद वली आज़ाद

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी ने जिला भाजपा कार्यालय मे प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहा की भूपेश के राज मे ढाई साल मे छतीसगढ बदहाल आज छतीसगढ मे अराजकता का माहौल निर्मित हैं हर तरफ भय व भष्ट्राचार व्याप्त है कांग्रेस ने जिस वादो के बल पर राज्य की सत्ता हासिल की थी आज वो अपने वादो को पुरा करने मे नाकाम साबित हुई है न ही राज्य के शत प्रतिशत किसानो का कर्जा माफ हुआ न ही बोनस मिला वही शराब बन्दी की बात करने वाली सरकार शराब को अपना कमाई का जरिया बनाये हुई है ,किसानो का एक एक दाना खरीदने का वादा करने वाली भूपेश सरकार गिरदावरी कर किसानो को आर्थिक चोट पहुँचाने का काम कर रही है ढाई साल से बेरोजगार अपनी बेरोजगारी भत्ता का इन्तज़ार करते बैठे हुये है,वही महिला अस्मिता की बात करने वाली सरकार के राज मे महिलाओं के साथ आये दिन कोई न कोई घटनाएं घटित हो रही है और सरकार मुकदर्शक बन तमाशा देख रही है बस ये सरकार ढाई ढाई साल के खेल मे उलझी हुई है ये सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने झूठे वादो के पुलिंदो पर टिकी हुई है वही उसेंडी ने आगे कहा की प्रदेश मे विकास कार्य ठप्प पढ़े हुए हैं सिर्फ और सिर्फ ट्रांसफर उद्योग चला रही है भूपेश सरकार जँहा एक ओर केन्द्र की मोदी सरकार प्रदेश सरकार को हर संभव मदद कर रही है लेकिन प्रदेश की सरकार कोरोना से लड़ने के बजाये अपनी आपसी लड़ाई मे व्यस्त है ,जिसका नुकसान प्रदेश की जनता को भुगतना पढ़ रहा है इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन भाजपा नेता गौतम गोलछा, रतन दुबे,संदीप झा,जैकी कश्यप,मरण शील,संतनाथ उसेंडी,सुदीप झा,अभिषेक बेनर्जी, संजय तिवारी,निरपेन देवनाथ,राहुल पटेल,आकाश ठाकुर,बिट्टू अंगीरा,रीता मंडल,प्रमिला प्रधान,अनिता कुरेटी,केसर निषाद,भगवती,पुष्प लता मांझी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे ।