कुसुमटोला शाला प्रांगण का जायजा लेने पहुचे मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी व्यवस्था दुरुस्त करने दिए दिशा निर्देश

0
394

डौंडी – आदिवासी ब्लॉक डौंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी के आश्रित ग्राम कुसुमटोला अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला में गत गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से स्कूल प्रांगण में पानी का जमाव कमर भर से अधिक ऊपर हो गया था कि बच्चों को उठाकर एक भवन से दूसरे भवन ले जाना पड़ा, जिसकी खबर प्रमुखता से लगाई गई, जिसके बाद खबर पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी मौके पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा समन्वयक संग शाला पहुचे

मंत्री प्रतिनधि पीयूष सोनी ने शाला का जायजा लेने के बाद तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर पहाड़ो से आने वाले बारिश के पानी निकासी की व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करवाई गई ,साथ ही साथ शाला प्रभारी को फटकार भी लगाई की ऐसी कोई भी घटना होती है तो पहले अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करे,जिस पर शाला प्रभारी ने कहा दुबारा ऐसी पुनर्विति नही होगी इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home