संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने दो पंचायतों में 34 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया

0
31

जगदलपुर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने ग्राम पंचायत सेड़वा एवं ग्राम पंचायत मांझीगुडा में 34 लाख 50 हजार रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

 

जिन कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया उनमें ग्राम पंचायत सेड़वा में बालिका आश्रम सेड़वा के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य लागत 24 लाख रुपए का लोकार्पण एवं ग्राम पंचायत मांझीगुडा में श्मशान घाट पुलिया निर्माण कार्य लागत 5 लाख 50 हजार रुपए एवं जानकी घर के पास पुलिया निर्माण कार्य लागत 5 लाख रुपए का भूमि-पूजन शामिल हैं।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सोच ” गढबो नवा छत्तीसगढ़ ” की अवधारणा अनूरूप लगातार कार्य किया जा रहा है लगभग हर ग्राम पंचायत में लाखों के विकास कार्य हो चुके है या निर्माणाधीन हैं ग्राम पंचायत सेड़वा में बालिका आश्रम में अतिरिक्त कक्ष की बहुप्रतीक्षित मांग थी हमने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से निवेदन किया और आज यहां अतिरिक्त कक्ष बन कर तैयार है अब हमारी बच्चियों के लिए अतिरिक्त कक्ष उपलब्ध होगा इसी तरह ग्राम पंचायत मांझीगुडा में दो स्थानों पर पुल निर्माण की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा की गई थी आज वह मांग भी पूरी हो गई है

 

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा की विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के पौने पांच साल के कार्यकाल में जितना विकास हुआ है उतना विकास तो भाजपा के पंद्रह सालों में भी नहीं हुआ था पूर्ववर्ती भाजपा सरकार जहां अपना व्यक्तिगत विकास पर ध्यान देती थी हमारी सरकार शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर रही है आज जितने कार्य किए जा रहे उससे लोगों का कांग्रेस एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के उपर विश्वास बढ़ा है जिसका परिणाम आगामी चुनावों में दिखाई देगा*

 

*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य, पार्षद सूर्या पाणी, वरिष्ठ नेता गौरनाथ नाग,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश झा, महामंत्री विजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, तुलाराम कश्यप जनपद सदस्य,हरचंद कश्यप सरपंच,मानसिंह ठाकुर,मानसिंग पुजारी ,नीलू राम बघेल जनपद पंचायत सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष, फूलसिंग बघेल,हरिहर सेठिया,मानूराम नाग,अलनार सरपंच राजन बघेल,रैनू नाग सरपंच जमावाड़ा, शांति बघेल सरपंच नानगूर ,धनसिंग बघेल जनपद सदस्य, सुनील दास,राधा मोहन दास,आरावती बघेल सरपंच मांझीगुडा, लोकेश सेठिया उप सरपंच मांझीगुडा ,सोमारू नाग,धनर राम मांझी,मंगल साय, सीताराम सेठिया,अशोक बघेल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे*