जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने संतोष, राहुल भूतड़ा महासचिव

0
319

बालोद – जिला प्रेस क्लब बालोद की पंजीयन के बाद दूसरी बैठक बुधवार को स्थानीय विश्राम गृह पर आयोजित की गई। जिसमे जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी पर विचार विमर्श किया। बैठक के दौरान चुनाव प्रक्रिया के तहत संतोष साहू का नाम अध्यक्ष पद के लिए सामने आया। जिस पर उपस्थित पत्रकारो द्वारा सर्वसम्मति से सहमति जताई गई। वही राहुल भूतड़ा को पत्रकारों की सर्वसम्मति से महासचिव बनाया गया।

जिला प्रेस क्लब में 8 लोगो की कोर कमेटी बनाई गई हैं। जिसमे ओम टुवानी, मोहन दास मानिकपुरी ,दीपक मित्तल, अफजल रिजवी,मंजू शर्मा, नितेश वर्मा,अरुण उपाध्याय को शामिल किया गया हैं। अध्यक्ष पद का कार्यकाल तीन साल रहेगा। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष साहू व महासचिव राहुल भूतड़ा ने उपस्थित सभी पत्रकार साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यालय में लंबे समय से जिला प्रेस क्लब के गठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। आज सभी पत्रकार साथियों को साथ लेकर पहले चरण में क्लब का गठन किया गया। क्लब का उद्देश्य सभी पत्रकारों को एक मंच पर इकट्ठा करना है। साथ ही जिला प्रेस क्लब के लिए भूमि व भवन निर्माण सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकार मोहन दास मानिकपुरी ने कहा कि बालोद जिला बने इतने साल हो चुके हैं लेकिन यहां जिला प्रेस क्लब बालोद स्थायित्व के साथ गठन नहीं हो पाया है। मैं आशा करता हूं कि यह संगठन जिनका विस्तार हो गया हैऔर इसे अच्छे तरीके से चलाया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल हो। हमें मीडिया की साख जो कुछ लोगों की वजह से खराब हो जाती है उसे सुधारना है। जिला प्रेस क्लब का नाम अच्छे कार्यों के लिए जाना जाए इस पर भी ध्यान देना है।

आपसी मनमुटाव मतभेद से दूर हट कर हमें मिलजुल कर कुछ अच्छा काम करना है। संगठन के नाम पर कहीं कोई अवैधानिक कार्य करता है तो गलत है। ऐसे लोगों की शिकायत आने पर आठ लोगों की कमेटी गठित कर उनका अंतिम निर्णय लिया जाएगा। वही वरिष्ठ पत्रकार ओम टुवानी ने कहा जिस बड़ी सोच के साथ जिला प्रेस क्लब के गठन किया गया है उम्मीद है उस सोच के साथ क्लब कार्य करेगी क्लब सामाजिक स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतरी से कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगे।इस दौरान प्रमुख रूप से संतोष साहू,राहुल भूतड़ा, ओम टुवानी, दीपक मित्तल ,, मंजू शर्मा, रवि भूतड़ा, नितेश वर्मा, संजय दुबे, बलराम गुप्ता ,दीपक यादव, अफजल रिजवी, फुरकान खान, नरेश श्रीवास्तव, किशोर साहू, दीपक देवदास, प्रमिला सेन, विकास साहू, , सुप्रीत शर्मा, जगन्नाथ साहू, राजेश साहू राकेश साहू , मोहित साहू, अरुण उपाध्याय, आरके देवांगन, परसराम साहू, दुर्गा शंकर साहू, लक्ष्मीकांत बंसोड़ , किशोर कुमार, राज सोनी ,,आदि प्रमुख विभिन्न संस्थान के संपादक और ब्यूरो चीफ मौजूद रहे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home