अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर बिकी हेतू परिवहन कर रहे दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा

0
160

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी.शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री आशिष अरोरा के मार्ग दर्शन पर अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा |

दिनांक 14.02.2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि उडीसा प्रांत की ओर से दो व्यक्ति मोटर सायकल फैशन प्रो हीरो कंमाक सीजी 17 केजी 9251 मे अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर बिकी हेतू परिवहन कर रहे है कि सूचना मिलने पर उक्त सूचना की तस्दीक हेत गवाहो वैधनाथ एवं वहीद अहमद को तलब कर मुखबीर सूचना से अवगत कराकर हमराह स्टाफ एवं गवाहो के साथ ग्राम धनपुंजी मिर्ची बाड़ी के पास एनएच 63 मेन रोड के पास कुछ देर इंतजार कर रहे थे तभी उड़ीसा की ओर से आ रहा मोटर सायकल मोटर सायकल पैशन प्रो हीरो कंमाक सीजी 17 केजी 9251 को रोककर घेराबंदी कर पकड़े । नाम पता पूछने पर अपना नाम:01 देवी सिंह बघेल पिता श्री सोनाधर जाति भतरा उम्र 32 साल निवासी ग्राम मारकेल मुंडापारा थाना नगरनार 02.पदम बधेल पिता मोतीराम बघेल जाति अमनीत उम्र 21 साल साकिन मारकेल मुंडापारा थाना नगरनार का रहने वाले बताये आरोपियो के कब्जे से 48 नग इम्परियल ब्लू व्हीसकी पौवा जुमला 08 लीटर 640 एमएल किमती 8640 रूपये को तथा एक मोटर सायकल तथा नगदी रकम 4960 तथा एक ओप्पो कम्पनी का एंडराइड मोबाईल फोन को जप्त कर आरोपियो के खिलाफ अपराध कंमाक 28/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपीयो को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त प्रकरण की कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर गेदले सउनि बलवीर सिह प्रधान आरक्षक पुनीत शुक्ला आरक्षक अनंत राम बघेल आरक्षक 1143 पवन नेताम का मुख्य भूमिका रहा है।