खेल के मैदान का जौहर जीवन पर्यंत काम आता है : लखेश्वर बघेल

0
54
  • आमागुड़ा की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट, पाहुरबेल टीम उप विजेता

बकावंड ग्राम पाहुरबेल में माता हिंगलाजिन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मैच पाहुरबेल एवं आमागुड़ा के मध्य खेला गया।पाहुरबेल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 73 रनों का टारगेट दिया। आमागुड़ा टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 वें ओवर में ही अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए विजय प्राप्त कर ली। समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल थे। पाहुरबेल पहुंचने पर विधायक बघेल का गांव के मुख्य चौक से क्रिकेट ग्राउंड तक ग्रामवासियों और खिलाड़ियों ने भव्य स्वागत किया। गांव की महिलाओं ने बघेल की आरती उतारी और तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। विधायक बघेल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के मैदान पर दिखाया गया दम जीवन पर्यंत काम आता है। जीवन में जीत- हार के पल आते रहते हैं, लेकिन मैदान पर प्रदर्शित की गई खेल भावना को अपने दैनिक जीवन में भी लागू कर लें, तो आप कभी निराश नहीं होंगे और आपमें आगे बढ़ने का उत्साह हमेशा बना रहेगा। बघेल ने माता हिंगलजिन क्रिकेट क्लब की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। आमागुड़ा के खिलाड़ी लक्ष्मण बघेल को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। मैन ऑफ द मैच झुमुकलाल रहे। अन्य उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। विशेष अतिथि कांग्रेस नेता दिनेश यदु ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हार से दुख होता है और जीत में आनंद तो आता है, लेकिन खेल मैदान में सीखी गई खेल भावना जीवन में हमें आगे ले जाती है। साथ ही नए परिचय का दायरा बढ़ता है।अलग – अलग क्षेत्र के साथियों से मिलकर नई चीजें हम सीखते हैं। खेल भावना असफलता से निराश न होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है। इस दौरान राकेश मिश्रा, मानसिंह कवासी, जगमोहन बघेल, गोपाल कश्यप, अनंत राम, सतेंद्र गागड़ा, राजेश कुमार, मोना पाढ़ी, रामगिरिज चंद्राकर एवं सकड़ों ग्रामवासी, कांग्रेस कार्यकर्त्ता तथा क्रिकेट प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित थे।