किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल के प्रकाश विद्यालय स्कूल जो कि आई.सी.एस.ई बोर्ड पर आधारित है। नगर के पुराने व सर्वोत्तम स्कूलों में एक है यहां की शिक्षा शुरू से ही उच्च दर्जे की रही है। इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर बच्चे आज भारत के कई जगह में उच्च पदों पर आसीन है। हर वर्ष यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित करता रहा है। और इस वर्ष भी दसवीं कक्षा में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया । आज आई.सी.एस.ई ने दसवीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए। जिसमें छात्राओं ने अपना दबदबा कायम रखते हुए 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सृष्टि पात्रे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही 95. 33 अंक प्राप्त कर कुमारी रोली साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एवं 93.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कुमारी सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य बच्चों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 92.66 प्रतिशत के साथ तरंग शार्दुल चौथे स्थान पर, 92.33 प्रतिशत के साथ कुमारी अनुष्का सिंह पांचवे स्थान पर, 90.66 प्रतिशत लाकर प्रत्याशा सिंह छठवें स्थान पर एवं 90.5 प्रतिशत लाकर किरण हरिजन सातवें स्थान पर रहे।
इतना ही नहीं विद्यालय के 59 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय के प्राचार्य फिलिप अब्राहम ने कहा कि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के अथक प्रयास के कारण एक बार पुनः विद्यालय में 10वीं बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत जो यह मुकाम हासिल करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया है । उसके लिए सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।