बड़े मोरठपाल में अटल टिंकलिंग कार्यशाला का आयोजन

0
38

बकावंड सेजेस बड़े मोरठपाल में 26 से 30 दिसंबर तक 5 दिवसीय अटल टिंकरिंग लैब वर्कशॉप का आयोजन किया गया। भिलाई से आए प्रशिक्षक मानस देवांगन एवं अटल लैब प्रभारी विनय कुमार सिंधे ने छात्र – छात्राओं को टेक्नालॉजी आधारित प्रशिक्षण दिया। छात्रों ने उत्साह और जोश के साथ कार्यशाला में भाग लिया। सभी ने 10 नए प्रोजेक्ट बनाए। ये प्रोजेक्ट होम आटोमेशन, आटोमेटिक वाटर प्लांटेशन सिस्टम, स्मार्ट एग्रीकल्चर, स्मार्ट क्रासिंग सेफ्टी ग्लासेज फॉर ड्राइवर्स, डिस्टेंस मेजरेमेंट सिस्टम, एयर मॉनिटरिंग सिस्टम, रोबोटिक आर्म, स्मार्ट लैंप, वोटिंग मशीन आदि पर आधारित थे। अटल टिकरिंग लैब की स्थापना केंद्र सरकार के नीति आयोग द्वारा युवाओं में रचनात्मकता, जिज्ञासा और कल्पनाशीलता को बढ़ावा देने के लिए की गई है। सेजेस के प्राचार्य प्रेम बहाल सिंह ठाकुर ने छात्र -छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल्स की प्रशंशा की और कहा कि इस कार्यशाला से विद्यार्थीयो में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलेगा।