एनएमडीसी किरन्दुल सीएसआर द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न

0
66

इस वर्ष 4600 पौधे लगाने का लक्ष्य

किरंदुल – एनएमडीसी किरन्दुल सीएसआर द्वारा कुआकोंडा के विभिन्न ग्राम पंचायत में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 09 ग्राम पंचायतों में आठ सौ सुपारी के पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर मो. असदुल्लाह द्वारा सुपारी का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत की गई। मो. असदुल्लाह ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिए वृक्ष सभी को लगाना चाहिए। वृक्ष से हमें प्राण वायु के साथ-साथ अनेक लाभ की भी प्राप्ति होती है। पौधा अधिक लगाएंगे तभी जादा बरसात भी होगी पौधे से फल तथा ऑक्सीजन भी मिलेगा और पर्यावरण शुद्ध होगा, पौधा लगाना और पौधे की देखभाल करना हम सब की जिम्मेदारी है। कंपनी का इस वर्ष में चार हजार छः सौ फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस सप्ताह में पंद्रह सौ पौधों का रोपण किया जाएगा।