जगदलपुर । शहर के महारानी अस्पताल में स्थापित सी.टी.स्कैन मशीन का उपयोग कोविड एवं नॉन कोविड दोनों प्रकार के मरीजों के उपचार हेतु किया जा रहा है । कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में महारानी अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की व्यवस्था किया गया है।
सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रसाद ने बताया कि सी.टी.स्कैन मशीन का संचालन प्रतिदिन (अवकाश के दिनों को छोड़कर) सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक किया जाता है ।शाम 05 बजे के पश्चात् आवश्यकतानुसार मरीजों का सी.टी.स्कैन किया जा रहा है । आपात स्थिति में सी.टी.स्कैन मशीन का उपयोग 24×7 किया जा रहा है |आपातकालीन विभाग में सी.टी. स्कैन मशीन के उपयोग हेतु चिकित्सक एवं तकनीशियन 24×7 उपलब्ध रहते है।
शासन के निर्देशानुसार 65 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के मरीजों का सी. टी.स्कैन निःशुल्क किया जाता है । शासन द्वारा निर्धारित शुल्क एक हजार रुपए (सामान्य दर) प्रति मरीज परीक्षण शुल्क लिया जा रहा है ।