महारानी अस्पताल में सी.टी.स्कैन मशीन का किया जा रहा संचालन

0
177

जगदलपुर । शहर के महारानी अस्पताल में स्थापित सी.टी.स्कैन मशीन का उपयोग कोविड एवं नॉन कोविड दोनों प्रकार के मरीजों के उपचार हेतु किया जा रहा है । कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में महारानी अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की व्यवस्था किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रसाद ने बताया कि सी.टी.स्कैन मशीन का संचालन प्रतिदिन (अवकाश के दिनों को छोड़कर) सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक किया जाता है ।शाम 05 बजे के पश्चात् आवश्यकतानुसार मरीजों का सी.टी.स्कैन किया जा रहा है । आपात स्थिति में सी.टी.स्कैन मशीन का उपयोग 24×7 किया जा रहा है |आपातकालीन विभाग में सी.टी. स्कैन मशीन के उपयोग हेतु चिकित्सक एवं तकनीशियन 24×7 उपलब्ध रहते है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

शासन के निर्देशानुसार 65 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के मरीजों का सी. टी.स्कैन निःशुल्क किया जाता है । शासन द्वारा निर्धारित शुल्क एक हजार रुपए (सामान्य दर) प्रति मरीज परीक्षण शुल्क लिया जा रहा है ।