जनता की उम्मीदों पर सौ फीसदी खरी उतरी भूपेश सरकार : खान

0
80
  • अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे कम बेरोजगारी दर है छत्तीसगढ़ में
  • राज्य सरकार ने सभी वर्ग के लोगों के हित में किए उल्लेखनीय कार्य
  • एक एजेंसी के सर्वे में साबित हुआ कि छग के लोग शासन से हैं संतुष्ट


जगदलपुर. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रशासनिक महामंत्री अनवर खान ने कहा है कि भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं सुर्खियां बटोरने में अव्वल रही हैं. आईएएनएस-सी वोटर द्वारा देशभर में कराए गए सर्वे में छत्तीसगढ़ फिर एक ऐसा राज्य साबित हुआ है, जहां लोगों में शासन को लेकर सबसे ज्यादा संतुष्टि है. छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बीते पौने चार वर्षों के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं. जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। जनता की उम्मीदों पर सबसे ज्यादा खरी उतरी है भूपेश बघेल सरकार.
खान ने कहा है कि एक एजेंसी के सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ का सुशासन साबित हुआ है. बीते एक वर्ष से छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर देशभर के राज्यों में सबसे कम बनी हुई है. यह लगातार 1 प्रतिशत से नीचे है. आर्थिक सशक्तिकरण के लिए नए दृष्टिकोण के साथ काम करते हुए राज्य सरकार ने किसानों, आदिवासियों, मजदूरों, महिलाओं सहित वंचित वर्ग के सभी लोगों को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया. राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, हाफ बिजली बिल योजना जैसी डायरेक्ट बेनीफिट स्कीमों के माध्यम से डेढ़ लाख करोड़ से अधिक राशि लोगों की जेबों में सीधे पहुंचाई गई. नई उद्योग नीति के तहत कृषि और वन आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर उपजों का प्रसंस्करण और वैल्यू एडीशन करते हुए किसानों और वनवासियों की आय में वृद्धि की. साथ ही रोजगार के अवसरों का निर्माण किया। श्री खान ने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत 2 रुपये किलो में गोबर और 4 रुपये लीटर में गोमूत्र खरीदने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है. गौठानों में आजीविका गतिविधियों को तेज करते हुए राज्य सरकार द्वारा रीपा योजना की शुरुआत की गई है. इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई दीदी क्लीनिक योजना, धन्वंतरी जैनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना संचालित की जा रही है. प्रशासनिक ढांचे में कसावट लाते हुए बीते पौने चार वर्षों में 6 नए जिलों और 77 से ज्यादा नयी तहसीलों की शुरुआत की गई है. अनेक नए अनुविभाग भी बनाए गए हैं. छ्ग की कांग्रेस सरकार का कार्यकाल काफी संतोषजनक रहा। श्री खान ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है. राज्य की जनता के लिए जो सपने संजोए थे वे साकार भी हो रहे हैं और राज्य के लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार कृत संकल्पित है।