डोंगरगढ़ – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रांतीय इकाई के आह्वान पर 28 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन एवं वादा निभाओ रैली का आयोजन किया गया है. इस संबंध में प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष शंकर साहू के निर्देशानुसार आज दिनांक 25 अक्टूबर को 3 बजे डोंगरगढ़ फेडरेशन की वर्चुअल मीटिंग रखी गई. बैठक में ऊर्जावान जिलाध्यक्ष शंकर साहू की विशेष रुप से उपस्थिति रही. उन्होंने अपने
उद्बोधन में कहा कि वर्ग तीन विगत 23 वर्ष से पीड़ित है. पिछली सरकार ने जब संविलियन किया तो वर्ग तीन के पेमेन्ट में 12-13 हजार का अंतर कर दिया. इससे सहायक शिक्षकों को एक साल में ही लाखों रुपयों का नुकसान हो रहा है. जबकि वर्ग एक और दो के बीच समानुपातिक अंतर है. उस समय विपक्ष के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री महोदय जी भूपेश बघेल जी ने कहा था कि रमन सरकार ने वर्ग एक और दो के साथ तो न्याय किया है लेकिन 1 लाख
9 हजार सहायक शिक्षक के साथ सरकार ने घोर धोखा किया है. उन्होंने उस समय वादा किया था कि यदि हमारी सरकार आती है तो वर्ग तीन की वेतन विसंगति को दूर करेंगे. लेकिन 2 वर्ष बीत रहे हैं लेकिन सरकार सहायक शिक्षकों की सुध नहीं ले रहे हैं. इस कारण उनके द्वारा किए गए वादा को याद दिलाने के लिए एवं वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहे वर्ग तीन के वाजिब हक के लिए 28 अक्टूबर को एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन एवं रैली का आयोजन किया गया है. इसमें प्रत्येक सहायक शिक्षक रायपुर पहुंच कर अपने हक की लड़ाई में भागीदारी निभाएं. ब्लाक अध्यक्ष हीरा लाल मौर्य ने कहा कि संगठन में बड़ी शक्ति होती है. प्रदेश में एक
लाख नौ हजार सहायक शिक्षक है तो उसकी उपस्थिति भी दिखनी चाहिए. इसके लिए ब्लाक के सभी सहायक शिक्षक आंदोलन में भाग लेवें. बैठक में मास्क लगा कर आने, सेनेटाईजर रखने एवं शोसल डिस्टेन्स का पालन करते हुए सत्याग्रह आंदोलन एवं रैली को सफल बनाने की अपील की गई. डेढ़ घंटे तक चली गूगल मीटिंग में ब्लाक संयोजक ओम प्रकाश साहू,
ब्लाक सचिव चंद्रशेखर विजयवार,उपाध्यक्ष राजेश देवांगन, प्रवक्ता अमृत दास साहू, संगठन सचिव बंदीश नेम पाण्डे, मीडिया प्रभारी ललित प्रताप सिंह सहित जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं संकुल पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश व्यापी आंदोलन को सफल बनाने हेतु अपने विचार व्यक्त किए. प्रथम बार आयोजित वर्चुअल मीटिन्ग में जिला कार्यकारिणी सदस्य हिलेश्वर वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा, चारभांठा संकुल अध्यक्ष कुलदीप राजेनकर, कोठीटोला संकुल अध्यक्ष चेतन सिन्हा, मुकेश काण्डे, उत्तमचंद सोनी, पवन चन्द्रवंशी, विश्राम सिंह कंवर, खिलावन निर्मलकर, धर्मेन्द्र दास साहू, अनामिका मेडम सहित फेडरेशन के अन्य साथी उपस्थित थे. गूगल मीटिंग का संचालन ओम प्रकाश साहू अंकुर संयोजक एवं आभार प्रदर्शन बंदीश नेम पाण्डे ने किया.
एसडीएम एवं बीईओ को ज्ञापन सौंपा गया
इस संबंध में ब्लाक अध्यक्ष हीरा लाल मौर्य ने बताया कि 28 अक्टूबर के प्रांत व्यापी सत्याग्रह आंदोलन एवं 1 दिवसीय रैली के संबंध में कल दिनांक 26 अक्टूबर को 11 बजे डोंगरगढ़ एसडीएम एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लाक अध्यक्ष हीरा लाल मौर्य, संयोजक ओम प्रकाश साहू, सह मीडिया प्रभारी अमिताभ दुफारे, मुकेश काण्डे सचिव बोरतलाब संकुल, महिला मोर्चा से लक्ष्मी देवांगन की उपस्थिति रही.