- 4.50 किलोमीटर सड़क के लिए 926 लाख रु. मंजूर
- नर्सरी से क्रासिंग तक और जंक्शन से बोधघाट थाना चौक तक बनेगी सड़क
जगदलपुर विधायक किरण देव के प्रयास से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांगों में से एक के कार्य को राज्य शासन से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। ज्योति नर्सरी से रेलवे क्रॉसिंग जंक्शन तक 2.05 किलोमीटर सड़क और करकापाल जंक्शन से बोधघाट थाना तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क कुल 4.5 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए 926 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस सड़क की मांग क्षेत्रवासी कई वर्षों से करते आ रहे थे। जिस पर विधायक किरण देव ने पहल करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के समक्ष सड़क की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री साय एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री साव ने मांग को पूरा करते हुए इस कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिससे इस सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकेगा। इसके लिए विधायक किरण देव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री का आभार व्यक्त किया है। विधायक द्वारा जनता की मांग अनुरूप कार्य किए जाने पर क्षेत्र की जनता ने विधायक किरण देव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। सड़क की मांग पूरी होने से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। ज्ञात हो कि इस सड़क के लिए क्षेत्र की जनता वर्षों से मांग करती आ रही थी, लेकिन उनकी मांग बरसों से पूरी नहीं हो पा रही थी। क्षेत्र की जनता ने इस बहुप्रतीक्षित सड़क की मांग जगदलपुर विधायक से की थी। जिस पर विधायक ने पहल करते हुए जनता की बरसों पुरानी मांग को पूरा करते हुए इस सड़क के निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाई है। विधायक किरण देव क्षेत्र वासियों के मांग की अनुरूप लगातार विकास कार्य कर रहे हैं। विधायक किरण देव ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में करोड़ों के विकास कार्य शासन से स्वीकृत कराकर कार्य प्रारंभ कराया है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए विधायक किरण देव ने बड़े पैमाने पर नलकूप खनन कार्य स्वीकृत कराए हैं। साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सीसी सड़क, नाली, सामुदायिक भवन, विद्युतीकरण, आंगनबाड़ी भवन एवं अन्य मूलभूत विकास कार्य भी लगातार कराए जा रहे हैं। देव ने कहा है कि जनता की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना हम सभी का दायित्व है। हम लगातार जनता की मांग के अनुरूप विकास कार्य करा रहे हैं। विकास कार्यों में राशि की कमी नहीं होगी। हमारी डबल इंजन की सरकार विकास करने के लिए वचनबद्ध है। हर क्षेत्र में चहुमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। देव ने बताया कि ज्योति नर्सरी से रेलवे क्रासिंग तक एवं करकापाल जंक्शन से बोधधाट चौक तक के सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति शासन से प्राप्त हुई है इस सड़क की मांग बरसों से जनता के द्वारा की जा रही थी। जिस पर हमारी सरकार ने पहल करते हुए मांग को पूरा किया है। जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और तय सीमा में निर्माण कार्य पूरा भी होगा। इस सड़क के बन जाने से आवागमन में सुगमता होगी। देव ने कहा कि हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए चहुमुखी विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं।