कोविड 19 टीकाकरण के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

0
694

18+ वालों का फिर से वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। लोग भी वैक्सीन लगाने के लिए जागरुक हो गए हैं। इसका अंदाजा केंद्रों में उमड़ती भारी भीड़ से लगाया जा सकता है। टीकाकरण में लोगों कि जागरूकता को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्णय लिया गया है |

मुख्यमंत्री के पूर्व और मुख्य सचिव कि अध्यक्षता में गठित सचिवों की समिति की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने लिया निर्णय | छत्तीसगढ़ में 18+ के लोगों का वैक्सीनेशन जारी है, इस बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन को 4 कैटेगरी में बांटा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

BPL कार्डधारी के लिए 52% वैक्सीनेशन, APL कार्डधारी के लिए 16% वैक्सीनेशन, अंत्योदय कार्डधारियों के लिए 12% वैक्सीनेशन, ज्यादा लोगों के संपर्क नें आने वालों के लिए 20% वैक्सीनेशन, इस 20% वैक्सीनेशन में को-मॉबिडिटी वाले भी शामिल हैं।

इसके अलावा पत्रकार वकीलों तथा उनके परिजनों को भी फ्रंट लाइन वर्कर के सामान टीकाकरण में मिलेगी प्राथमिकता | फ्रंट लाइन वर्कर कि सूची में को-मॉबिडिटी वाले व्यक्ति, भोजन प्रदाय करने वाले, सब्जी विक्रेता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, पंचायत सचिव, कोटवार पटेल और पीडीएस प्रबंधक और विक्रेता शामिल है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

राज्य सरकार के कर्मचारी राज्य पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के कर्मचारी और उनके इमीडियेट परिजन भी शामिल होंगे |