ओड़ीसा रेल हादसे में 250 से अधिक यात्री के मौत पर जिला प्रेस क्लब बालोद व कांग्रेसियों ने शोक जताया

0
179

बालोद – रेल हादसे में 250 से अधिक यात्रियों की मौत पर जिला प्रेस क्लब बालोद व कांग्रेसियों ने शोक जताया है। जिला प्रेस क्लब व कांग्रेसियों ने शनिवार को शाम को नया बस स्टैंड स्थित भारत माता की प्रतिमा के सामने दो मिनट का मौन धारण कर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही इस घटना में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया है। बता दें कि शुक्रवार को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई और लगभग 900 लोग घायल हो गए। जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि मेरी प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और घायलों के जल्द ही स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं। छग श्रम मंडल के सदस्य कृष्णा दुबे ने कहा कि ये हादसा नहीं बल्कि बहुत बड़ी आपदा है।हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इस तरह की दोबारा घटना सुनने को न मिले।इस दौरान ओर्स क्लब के अध्यक्ष संतोष साहू,श्रम मंडल के सदस्य कृष्णा दुबे,जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश नुरेटी, शहर युवा काग्रेस अध्यक्ष साजन पटेल, प्रमोद दुबे, पत्रकारों में रवि भूतड़ा, अरुण उपाध्याय, नितेश वर्मा, संजय दुबे, सुप्रीत शर्मा, राजू साहू, नरेश श्रीवास्तव, करण सोनी, शंकर साहू, संजय सोनी शामिल रहे।