बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार की नाकामियों के विरोध में कांग्रेस का जन-जागरण अभियान पदयात्रा का 16 वां दिन.

0
141

🟥 घातक हो गई महंगाई की मार, धोखा दे रही मोदी सरकार.

🟥 वाह रे मोदी तेरा खेल, खा गया प्याज पी गया तेल, कांग्रेस का हल्ला बोल शहर सहित ग्रामीण अंचलों तक निरन्तर जारी.

🟥 कांग्रेस की भूपेश सरकार नें जो कहा सो किया, 35 महीनों में जन घोषणा पत्र के 36 में 25 वायदों को पूरा किया.

🟥 जनजागरण पदयात्रा में जिला/ब्लॉक/पंचायत/वार्डों में पृथक-पृथक सदस्यता अभियान भी लगातार जारी.

🟥 महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा में नाकाम, 15 लाख और अच्छे दिन जैसे जुमले, नोटबंदी, जीएसटी, निजीकरण को बढ़ावा, देश की सीमा सुरक्षा में नाकाम, किसानों के आय में दोगुना बढ़ोतरी करने जैसे खोखले वायदों के विरोध में कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी जन-जागरण अभियान पदयात्रा.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा राष्ट्रव्यापी जन-जागरण अभियान पदयात्रा सभी ब्लॉकों, पंचायतों और वार्डों में युद्ध स्तर पर जारी है आज नगरनार ब्लॉक के आसना ग्राम पंचायत, नानगुर ब्लॉक के नेतानार ग्रामपंचायत, दक्षिण ब्लॉक के बलीराम कश्यप,उत्तर ब्लॉक के माता संतोषी वार्ड में जन-जागरण अभियान पदयात्रा की गई।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurant.jpg

जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि मोदी राज में महंगाई चरम पर है जनता महंगाई से परेशान है पेट्रोल-डीजल पर आजादी के बाद सबसे ज्यादा एक्साइज ड्यूटी लेने वाली सरकार मोदी सरकार है मोदी सरकार ने कोरमा काल में पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाने वाले एक्साइज ड्यूटी को 10 गुना तक बढ़ा दिया पहले 30 एवं ₹35 तक बढ़ाया अब उप चुनाव हार गए तो ₹5 ₹10 घटा करवाओ लेने की कोशिश में लगी है रसोई गैस के दाम 7 साल में ढाई गुना बढ़ गए, खाद्य तेलों के दाम दोगुने हो गए, अनाज के दाम सब्जियों के दाम सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से दुगनी हो गई मगर केंद्र की मोदी सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं घातक हो गई महंगाई की मार धोखा दे रही मोदी सरकार।

संसदीय सचिव/विधायक रेखचन्द जैन ने भी जनजागरण अभियान पदयात्रा में शामिल होकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा की गई महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा में नाकामी नोटबंदी, जीएसटी, निजीकरण आदि सभी मोदी सरकार की झूठी बातों को लोगों तक पहुंचाया, तथा कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा कई ऐसे लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है प्रदेश सरकार ने चिराग परियोजना के माध्यम से बस्तर के वनोपज से बनने वाली खाद्य पदार्थों को भी अलग पहचान दिलाई है इस परियोजना के माध्यम से बस्तर की महिलाओं को रोजगार का भरपूर अवसर मिलेगा, छत्तीसगढ़ प्रदेश गोबर खरीदने वाली पूरे विश्व में पहली सरकार है जिन्होंने देश दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई, 15 लाख और अच्छे दिन जैसे जुमले तो आज भारत की जनता के बीच में वायदा खिलाफी के पर्यायवाची बन गए हैं मोदी सरकार के नोटबंदी के अविवेक पूर्ण निर्णय से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है।

महापौर सफीरा साहू ने कहा कि महिलाओं को जीने का भय मुक्त वातावरण देने का वायदा करने वाले मोदी अपने ही दल के विधायको जनप्रतिनिधियों से महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पाए हाथरस, उन्नाव, कटवा जैसी दुर्दांत घटनाओं पर कार्रवाई करने में भाजपा सरकार के हाथ काट रहे थे।

यह रहे मौजूद…
कार्यक्रम प्रभारी अनवर खान, कविता साहू, सुशील मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौरी,कैलाश नाग, वीरेंद्र साहनी,नीलूराम बघेल, लता निषाद,सतपाल शर्मा,मिंटू कर,ज़ीशान क़ुरैशी,कौशल नागवंशी,अंजना नाग,पापिया गाईन, लेखन बीघेल,जलन्धर नाग, घनश्याम सेठिया,विजय बिसाई,राकेश मौर्य,मनोज ठाकुर,शहनवाज खान,महेश द्विवेदी,संदीप दास,अजय बिसाई,प्रवीण पांडे,प्रवीण जैन,सुखराम नाग,नीला, हेमन्त कश्यप,विशाल खम्बारी,अशोक मंडावी,
प्रवीर देहारी सरपंच, कुंज बिहारी पाणिग्राही,रामनाथ कश्यप,रामसाय, सावित्री कश्यप, शुभम, अनिल गडमिया, सुनील, रबी,चंद्रू कोतवाल, शुभा, राखी, चंद्रिका, सत्या, नितेश जोशी, विशाल खम्बारी, लखीराम, जयसिंग बघेल सहित आसना के ग्रामवासी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।