एन एच30 ग्राम घोड़ागांव में रोज घटना अंजाम दे रहा है विभाग मौन

0
56

घटना को लेकर ग्राम वासियों में आक्रोश चक्का जाम के मूड में

घटनास्थल पर पहुंचकर ग्राम वासियों ने एन एच विभाग को खिलाफ जमकर कोसा

भानपुरी। नेशनल हाईवे 30 पर भानपुरी से 7 किलोमीटर दूरी ग्राम घोड़ागांव मंदिर के पास पुल बना हुआ है जो मार्ग में काफी बड़ा गड्ढा वह ब्रेकर जैसा होने के कारण रोज घटना हो रही है।

ग्राम वासियों ने कहा कि रोज घटना हो रही है 2 दिन पूर्व जगदलपुर का एक कार में सवार होकर रायपुर की ओर जा रहे थे पूल में गड्ढा होने के कारण गाड़ी पलटते हुए बचा गाड़ी का डीजल टंकी पूरा बहता हुआ और सामने का टायर भी फट गया परिवार सहित बाल बाल बचे। इसी तरह ऑटो में सवार यात्री सहित ऑटो सड़क के नीचे उतरी सवार लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई गुरुवार के सड़क पर ट्रक जा रही थी सामने की ट्रक गड्ढा को देखकर ब्रेक मारने से पीछे की ट्रक जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बचा इस घटना को लेकर ग्रामवासी राहागीर में चलने वाले काफी परेशान है बड़ी घटना को अंजाम को न्योता दे रहा है कई दफा गड्ढा को बचाने के कारण मार्ग में चलने वाले वाहन राहगीरों को ठोकर मारते बचे हैं। बताया जा रहा है कि पुल काफी जर्जर हो गया है वाहन चलने से पूल बहुत ही ज्यादा हिलता है विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रोज घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।