दल्लीराजहरा बीएसपी सेवानिवृत्त इंदिरा कालोनी निवासी अनूप खोब्रागडे द्वारा अपनी माता सीताबाई खोब्रागडे की प्रथम पुण्यतिथि अवसर पर शाला गुरुनानक पूर्व मा. शा. क्र०-2, पण्डर दल्ली में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को न्योता भोज करवाया।
इस अवसर पर श्रीमती सुचिता भोतमांगे,श्रीमती ज्ञानेश्वरी खोब्रागड़े श्रीमती माधुरी खोब्रागडे अंकित खोब्रागड़े,रशमी खोब्रागडे,
करिश्मा भौतमांगे सहित शाला की प्रधानपाठिका जयाकदम एवं हेमलता सिंह,शिक्षिकाएँ तुलसी मानिक पुरी, राजेश्वरी धारगावं, तारामति नागवंशी, तखन साहू, तृप्ति कांडे, रोहित ठाकुर व भृत्य कुमारी बाई का योगदान रहा।