सूखे और पट चुके तालाब को ग्रामीणों ने दिया नया जीवन

0
66
  • भीषण गर्मी के बीच श्रमदान कर किया तालाब का गहरीकरण
  • मवेशियों और ग्रामीणों को मिल गई है जल संकट से बड़ी राहत

बकावंड विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत राजनगर के ग्रामीणों ने भीषण गर्मी के बीच श्रमदान कर सूख चले और पट चुके तालाब को नया जीवन दे दिया है। जमकर पसीना बहाते हुए ग्रामीणों ने तालाब का गहरीकरण कर दिखाया। तालाब गहरा हो जाने से वहां पानी भी भर गया है, जिससे जीव जंतुओं और ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।

ग्रामीणों की इस पहल की अंचल में खूब प्रशंसा हो रही है। ब्लॉक मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत राजनगर के बोरागुड़ा, कांडगुड़ा व ठोठापारा के ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान के जरिए शिव मंदिर प्रांगण तालाब का गहरीकरण किया है। तीनों बस्तियों के जागरूक ग्रामीणों ने भीषण गर्मी के दौर में भी कष्ट उठाते हुए जमकर पसीना बहाया और तालाब का गहरीकरण करके ही दम लिया। हालिया हुई बरसात से तालाब में थोड़ा पानी जमा भी हो गया है। इससे मवेशियों एवं वन्य प्राणियों को पीने लायक पानी मिलने लगा है। वहीं तीनों बस्तियों के ग्रामीणों को निस्तारी सुविधा भी मिलने लगी है। तीनों मोहल्लों के ग्रामीणों मिलकर ग्राम पंचायत राजनगर के पंचों व सरपंच से तालाब गहरीकरण के विषय में चर्चा की और इसके बाद तालाब गहरीकरण कार्य को अंजाम दिया गया। ग्राम पंचायत द्वारा 15वें वित्त आयोग मद से डेढ़ लाख रु. राशि ग्रामीणों को दी गई है।