बात निकली है तो दूर तलक जाएगी बाफना को बचाने की तरकीब काम नहीं आएगी

0
102
  • महारानी अस्पताल के संवर्धन में संवेदनशील मुख्यमंत्री का योगदान
  • विकास कार्यों के प्रस्तावों का श्रेय यदि उन्हें तो बीपीएस तालाबंदी का श्रेय भी दे उन्हें ?

जगदलपुर भारतीय जनता पार्टी के दो मंडल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास और संतोष सेठिया के बयान पर आईटी सेल व सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने शायराना अंदाज में कहा कि बात निकली है तो दूर तलक जाएगी पूर्व विधायक संतोष बाफना को बचाने की तरकीब काम नहीं आएगी? सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल मामले में कोपागुड़ा से नगरनार तक पूर्व विधायक संतोष बाफना प्रायोजित भाजपा का आंदोलन सिर्फ दूर के ढ़ोल है और इसका महिमा मंडन किया जा रहा हैं। रही बात जगदलपुर विधानसभा में चार वर्षों तक अरबों रुपए के विकास कार्य कांग्रेस पार्टी के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुआ है। वहीं भाजपाईयों को तकनीकी स्वीकृति और प्रशासकीय स्वीकृति का ज्ञान तक नहीं है? उक्त बातें भाजपा के ग्रामीण अंचलों के मंडल अध्यक्षों के बयान पर आईटी सेल व सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे? इन भाजपाईयों को स्वीमींग पुल भ्रष्टाचार, आड़ावाल -मारेंगा बाईपास निर्माण भ्रष्टाचार को भी स्वीकार करना चाहिए ? पूर्व विधायक संतोष बाफना व भाजपाईयों को बस्तर परिवहन संघ तालाबंदी का श्रेय भी लेना चाहिए जिसके कारण हजारों लोगों का रोजगार छिना गया? भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष द्वय संतोष सेठिया व सुब्रतो विश्वास जिन कामों को सार्वजनिक किए हैं, उन्हें बताना चाहिए कि किस वर्ष में किस सरकार के पास प्रस्ताव व तकनीकी स्वीकृति भेजी गई तो प्रशासकीय स्वीकृति क्यों नहीं मिली । पत्र लिखने में माहिर नेता स्वयं स्वीकार कर रहें हैं कि भाजपा के रमनसिंह सरकार ने उनके पत्र और डीपीआर को महत्व नहीं दिया जिसके कारण विकास कार्य नहीं हुए जबकि जगदलपुर विधानसभा की सुविधा के लिए बने डीपीआर को संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता की मांग पर प्रशासकीय स्वीकृति दी है। आईटी सेल महासचिव योगेश पानीग्राही ने कहा कि महारानी अस्पताल जीर्णोद्धार का श्रेय ना ले नहीं तो जितनी मुंह उतनी बातें वहीं एक विशेष घर से विश्वास व सेठिया को ग़लत फीड बैक दिया गया कि अयाज तंबोली को मैंने प्रस्ताव दिया तो फिर क्या तंबोली महारानी अस्पताल को उजाड़ने वाले अधिकारी थे? भाजपाईयों को मालूम होना चाहिए कि संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद 01जनवरी 2019 को मां दंतेश्वरी मंदिर मंदिर के सामने जनता की मांग पर तुरंत स्वीकृति प्रदान किया वहीं हजारों परिवार के पेट में लात मारकर परिवहन संघ को भाजपा शासनकाल में तालाबंदी किया गया था और इस परिवहन संघ को संवेदनशील मुख्यमंत्री ने दंतेश्वरी मंदिर के सामने ऐलान कर खुलवाया, हजारों वाहन मालिकों के साथ लाखों लोगों को पु:न रोजगार दिलवाया। मारेंगा बाईपास भी बाफना नाम के बालोद के ठेकेदार ने बनवाया था यह किसका रिश्तेदार था सब जगजाहिर है।