एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन एवं वृत्ति संस्था

0
168

डौडी ब्लॉक के 15 गॉव किसानो के बायर सेलर मीटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती जी की छायाचित्र मे दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया जिसमे किसानो को जंगल से मिलने वाले पदार्थ जैसे महुआ,हर्रा,बहडा, लाख,भुइलीम,इमली इत्यादि पदार्थो का विक्रय हेतु उचित दाम किसानो को कैसे प्राप्त हो उसके लिए कार्य शाला का आयोजन किया गया था

जिसमे सम्बलपुर, धमतरी, कोरर ,कांकेर, भानुप्रतापुर इत्यादि जगह के व्यापारी आये और अपना कार्य अनुभव को किसानो के साथ साझा किया और किसानो ने भी अपना कार्य के समय आने वाले समस्या से अवगत कराया और व्यापारियों के माध्यम से किसानो को महुआ इमली का एकत्रित कैसे करना हैँ कौन सा सही तरीका हैँ उसकी सम्पूर्ण जानकारी व्यापारियों द्वारा किसानो को दिया गया इस कार्यक्रम मे जनपद सी ई ओ पांडे सर व वृत्ति संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञानदास जी एग्रीकल्चर एक्सपर्ट राहुल राजपूत जी, मार्केटिंग मैनेजर स्वाधीन स्वाई जी,MIS पर्सन प्रवीण साहू जी, विलेज़ कोऑर्डिनेटर असित दास, दयालु दास,नीता रावटे, गोमती नागवंशी चेतन व किसान उपस्थित थे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home