NH 30 में देर रात दो ट्रकों की हुई आमने – सामने जबरदस्त टक्कर में दोनों चालक हुए घायल

0
100

भानपुरी थाना क्षेत्र में बीती रात दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में ट्रकों के दोनों चालक घायल हो गए है। जिन्हें डायल 112 की टीम और पुलिस की मदद से भानपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए भानपुरी टीआई राजेश मरई ने बताया कि देर रात करीबन 1 बजे ट्रक एपी 26 टीबी 8489 जगदलपुर की तरफ से रायपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान भानपुरी रेस्ट हाउस के पास स्थित जंगल के पास उक्त ट्रक की विपरीत दिशा आ रही ट्रक सीजी 08 एई 4900 के साथ आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद एपी 26 टीबी 8489 का चालक निलसुंदर बघेल (35) निवासी पुसपाल ट्रक के स्टेरिंग के बीच में बुरी तरह फंस गया। जिसे डायल 112 की टीम और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं इस हादसे में दूसरे ट्रक का चालक सुनील ठाकुर (49) निवासी जगदलपुर भी घायल हो गया है। दोनों घायल चालकों को डायल 112 और पुलिस की मदद से बेहतर ईलाज के लिए तत्काल ही भानपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।