भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नागेंद्र मोनू चौधरी ने कोरनोकाल मे केंद्र सरकार द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला। केंद्र की बीजेपी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस कोरोनो महामारी के समय देश के हर वर्ग के लोगो का धयान रखते हुए योजनाएं एवं राज्यो को राशि आवंटित कर रही है। कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने हर भारतीय की चिंता करते हुए तुरंत राहत पैकेज घोषित किए।सरकारी तंत्र, संगठन व सभी से जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया। केंद्र की सरकार द्वारा इस महामारी में अनाथ हुए बच्चो के लिए पीएम केयर्स फंड फ़ॉर चिल्ड्रन योजना शुरू की जिसमे हर बच्चे जिनके माता पिता की मृत्य कोरोनो के कारण हो गयी ऐसे बच्चो के भविष्य की जिम्मेदारी उठाई, हर अनाथ बच्चो के लिए मुफ्त शिक्षा एवं 23 वर्ष होने पर 10 लाख रुपए दिए जाएंगे और साथ ही साथ बाद में उच्च शिक्षा के लिए लोन एवं स्कॉलरशिप का भी प्रावधान होगा।
इस साथ ही कोरोना में जान गवाने वाले कर्मचारियों के परिवारों को ESIC व EPFO के तहत पेंशन देने का निर्णय संवेदनशील है, जिन्होंने कोरोना के कारण कमाई करने वाले सदस्य को खोया है। साथ ही कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा के तहत अधिकतम लाभ को 6 से बढ़कर 7 लाख कर दिया गया है। इसके साथ ही हर राज्यो में 2 माह का राशन चावल वितरण कर लॉक डाउन और इस विपदा में जीवन गुजरा में परेशानी झेल रहे है परिवारों की मदद की। इस मुश्किल घड़ी में सरकार प्रत्येक नागरिक के साथ डट कर खड़ी है। स्वास्थ विभाग को दुरुस्त किया है हर राज्य में सैकड़ो ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था के लिए पीएम केयर्स फंड से फंड जारी किए। भाजपा ने प्रधानमंत्री के मंत्र सेवा ही संगठन को आत्मसात करके भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के मदद से करोड़ों लोगों तक मदद पहुंचाया।ऐसे समय ने विपक्ष केवल योजनाओं के खिलाफ झूठा भर्म फैला अपनी ओछी राजनीति कर रही है। आज हर भाजपा कार्यकर्ता एवं देशवासी केंद्र की बीजेपी सरकार के कार्यप्रणाली से संतुष्ट है।