अभय शर्मा – कांकेर
कांकेर/भानुप्रतापपुर । सुकमा – बिजापुर जिला के सीमाई क्षेत्र सिलगेर में हुए कथित गोलीकांड की निष्पक्ष जांच को लेकर शिवसेना प्रदेश प्रमुख द्वारा गठित एक प्रतिनिधिमंडल शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा के नेतृत्व में घटना स्थल एवं ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन स्थल पर पहुंचा।
जहां सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों के द्वारा हो रहे प्रदर्शन स्थल से 100 मीटर पहले सुरक्षा कारणों एवं वहां पर हो रहे न्यायिक जांच का हवाला देते हुए शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया गया। जहां वहीं रोड पर शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदर्शन करते हुए न्यायिक जांच कमेटी से चर्चा किया गया एवं घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए घटना के कारकों के पीछे जाते हुए उन्हें दूर करने की मांग किया गया एवं घटना में मारे गए ग्रामीणों एवं घायलों हेतु मुआवजा की मांग किया गया एवं सुरक्षा बलों एवं सरकार से मांग किया गया कि क्षेत्र में ऐसा माहौल पैदा किया जाए जिससे क्षेत्र में शांति स्थापना हो ।ऐसे कारण ही पैदा ना हो जिससे सुरक्षा बलों एवं ग्रामीणों के बीच दूरी स्थापित हो शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव सरगीम कवासी , दक्षिण बस्तर जिला प्रमुख महेश स्वर्ण, खेमलाल महला, बिजापुर जिला प्रभारी विजय तिवारी,अनीश नरेटी , उपस्थित थे।