परंपराओं और संस्कृति से जुड़ें युवा : जागृत सोनकर

0
292
  • सुरेगांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन

डौंडीलोहारा विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन ग्राम सुरेगांव में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जागृत सोनकर अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के अध्यक्ष जागृत सोनकर थे।अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार ने की। विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य एवं कृषि समिति के सभापति टेमन देशमुख, खगेश ठाकुर, फिरंता उइके, राजकुमार प्रभाकर, पुनिया बाई ठाकुर थे। लगभग 52 ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

समारोह को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों से आज की नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन सराहनीय पहल है। हमारे युवा एवं किशोरवय भाई तथा बच्चे गिल्ली डंडा, भांवरा बांटी, खो खो, पिट्ठूल, रस्सीखींच, कबड्डी, दौड़, नारियल फेंक, गोली चम्मच दौड़ जैसे अन्य पुरातन खेलों से विमुख होते जा रहे हैं।  सोनकर ने कहा कि आज की पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के फेर में पड़कर समृद्ध और वैभवशाली छत्तीसगढ़िया संस्कृति और परंपराओं से दूर होती जा रही है। महिलाएं और युवतियां भी इसी राह पर चलने लगी हैं, जो दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखने तथा अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य केवल मातृशक्ति बेहतर ढंग से कर सकती है। जागृत सोनकर ने खेलों के प्रतिभागी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, टेमन देशमुख और अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। खेल प्रतियोगिताओं में सुरेगांव, कोसमी समेत अन्य गांवों के युवक युवतियों और महिलाओं ने भाग लिया।