शराब और शबाब के शौक ने एक युवती की ले ली जान, दो फिजियोथेरेपिस्ट गिरफ्तार एक फरार

0
960

रायपुर – शराब और शबाब के शौक ने एक युवती की जान चली गई है जिसमे आरोपी दो फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि युवती को लाने वाला दलाल अब तक फरार बताया जा रहा है फ़िलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-10.png

घटना 04 मई की है, राजधानी के दो फिजियोथेरेपिस्ट सुमित और उपेंद्र ने देह व्यापार का धंधा करने वाले दलाल विनय को पैसे देकर महिला को चांगोराभाटा से बुलाया उसके बाद शाम को महिला के साथ सुमित, उपेंद्र, विनय ने शराब पी और फिर उसके साथ शारिरिक संबंध बनाया। इस दौरान अचानक महिला की तबीयत खराब होने लगी। इसके बाद सुमित अपने दोस्त उपेंद्र विनय के साथ मिलकर उसे छोड़ने जा रहा था। इस बीच महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आरोपी डर गए और पकड़े जाने के डर से महिला के शव को माना कोविड सेंटर के बाहर फेंक कर वहां से फरार हो गए |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

कोविड सेंटर के बाहर महिला का शव मिलने की सुचना वहां उपस्थित लोगों ने माना पुलिस को दी पुलिस की टीम आने के बाद महिला की मौत को कोरोना से जोड़ कर देखा जा रहा था । शव मिलने के 4 दिन बाद भी महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने पुलिस जांच के लिए साइबर सेल की टीम को आदेश दिया। साइबर सेल की टीम ने महिला की पहचान चांगोराभाटा के मज्जीटोला के रूप में की। पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो उसमे शारीरिक सम्बन्ध का खुलासा हुआ | साइबर सेल की टीम ने इस घटना में दो संदेही फिजियोथैरेपी सुमित, उपेंद्र को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ में जब आरोपियों ने पूरी सच्चाई बताई | पकडे गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है तीसरे आरोपी देह व्यापार में लिप्त आरोपी विनय की तलाश की जा रही है और बहुत जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिए जाने का अंदेशा है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png