जगदलपुर। छत्तीसगढ़ खादी व ग्रामोघोग बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी इन दिनों बस्तर जिले के प्रवास पर आए हुए हैं और इनके प्रवास की जानकारी न तो संगठन को इसकी जानकारी दी ना ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी। इनके द्वारा सांसद, विधायकों को भी खादी एम्पोरियम के उदघाटन की जानकारी दी। वरिष्ठ कांग्रेसी होने के नाते राजेंद्र तिवारी को बोर्ड में अध्यक्ष बनाया गया है किंतु उनके रवैए से कांग्रेसी नेताओं में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।सत्ता के मद में चूर ऐसे पैराशूट नेताओं के कारण कार्यकर्ताओं में नाराजगी होना स्वाभाविक है। बस्तर जिला मुख्यालय में ग्रामोधोग विभाग द्वारा भी बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, सांसद दीपक बैज, विधायक रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम व विधायक चंदन कश्यप की उपेक्षा की साथ ही नगरपालिक निगम के निर्वाचित महापौर श्रीमती सफीरा साहू व निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू को भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार संगठन व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को खादी बोर्ड अध्यक्ष ने किया ओव्हरलुक