विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू ने आज अधोसंरचना योजनान्तर्गत शहर के संजय गांधी वार्ड क्रमांक 34 में 42 लाख रुपए से अधिक की राशि से बनने वाले सीसी रोड, सीसी नाली एवं आर सी सी स्लैब पुलिया निर्माण के कार्य का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया |
शहर के संजय गांधी वार्ड क्रमांक 34 में ज्योति टेलर्स के पीछे 100 मीटर नाली निर्माण लागत 3 लाख 15 हजार रुपए,बबलु घर से हेमचंद घर तक नाली निर्माण लागत 3 लाख 15 हजार रुपए, हीरालाल विश्वास घर से रविन्द्र घर तक नाली निर्माण कार्य लागत 4 लाख 72 हजार रुपए, सीसी सड़क निर्माण कार्य ज्योति टेलर्स के पीछे लागत 1 लाख 72 हजार रुपए, सीसी सड़क निर्माण कार्य हीरालाल विश्वास घर से रविन्द्र जाधव घर तक लागत 5 लाख 4 हजार रुपए, सीसी सड़क निर्माण कार्य कार्तिक मंदिर से मेन रोड तक लागत 2 लाख 52 हजार रुपए, सीसी सड़क निर्माण कार्य बबलू घर से हेमचंद घर तक लागत 2 लाख 52 हजार रुपए,नाली निर्माण कार्य गांधी ग्राम मार्ग लागत 9 लाख 43 हजार रुपए, संजय गांधी वार्ड क्रमांक 34 में ज्योति टेलर्स के पास,गोलू किराना स्टोर से पास,साहिर किराना स्टोर से पास,मुस्तफा मोबाइल स्टोर के पास 4 नग आर सी सी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य लागत 4 लाख 7 हजार रुपए , संजय गांधी वार्ड क्रमांक 34 में कल्याणी घर पास, अरविंद साउंड सर्विस के पास,साहिर किराना स्टोर के पास,ज्योति टेलर्स के पास,ममता डेली नीड्स, मंडावी गैरैज के पास सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 5 लाख 99 हजार रुपए के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया गया |
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पियुष रुद्रा ( गोबिंदो ) का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारी सरकार नगरीय निकायों के पूर्ण रूप से विकास के लिए कृत संकल्पित है तथा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया जी की मंशा अनुरूप विकास कार्यों के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है कोरोनावायरस संक्रमण काल में जहां पूरे देश में विकास कार्य बंद होने की स्थिति में है वहीं छत्तीसगढ़ में हम लगातार कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा की…
जो अपने जीवन में कठिनाइयों से टकराते हैं
वही विकास के पथ पर आगे बढ़ पाते हैं
पार्षद कोमल सेना द्वारा द्वारा वार्ड में 32 चिन्हांकित परिवार के आवास हीन होने की जानकारी दिए जाने पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आयुक्त बस्तर तथा कलेक्टर बस्तर से उनके व्यवस्थापन के संबंध में चर्चा की
इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू ने कहा की गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा के अनुसार लगातार कार्य किया जा रहा है जिसमें हमारे प्रदेश के संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) का पूरा सहयोग मिल रहा है |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू नगर निगम जगदलपुर की अध्यक्ष कविता साहू, एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव पार्षद कोमल सेना, सुभम यदु, स्वेता बघेल,सूर्या पानी, ललिता राव, सुखराम नाग, गौरनाध नाग,सुजित सेना, कांग्रेस नेत्री ज्ञानेश्वरी जाधव, शांति नाग, आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अभियंता ऐ के दत्ता, अभियंता देवांगन, एवं प्रवीण पोयाम सहित वार्ड के वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे