तीन वार्डों की महिलाएं, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा को नवीन अंग्रेज़ी शराब दुकान के स्थानांतरण के सम्बंध में सौंपेंगी ज्ञापन

0
466

जगदलपुर

शहर से लगे लोकमान्य तिलक वार्ड कंगोली, डोंगरी पारा में नया अंग्रेजी शराब दुकान एक हफ्ते पहले स्थानांतरित हो चुका है, जिसका विरोध वार्ड वासी द्वारा पूर्व से ही किया जा रहा था।

इस संबंध में महिलाओं एवं वार्डवासियों का कहना है कि हमने भविष्य में होने वाले समस्या को लेकर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को दिनांक 22/3/21, 26/3/21, 03/04/21, 15/04/21, एवं नगर निगम महापौर सफिरा साहू को शराब दुकान खुलने से पूर्व दिनांक 03/04/21 को ज्ञापन दिया गया।

यही नही, दिनांक 05/04/21 को अनुविभागीय अधिकारी को सूचना देते हुए 06/04/21को अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया, जो कि लगातार 3 दिन तक चला, चौथे दिन पुलिस प्रशासन के द्वारा कोविड संक्रमण बहुत बढ़ रहा है ऐसा कहते हुए कुछ दिनों के लिए अनशन बंद करने को कहा गया, जिसके बाद हम सभी महिलाओं द्वारा अनशन को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया, तत्पश्चात बजरंग दल बस्तर ने हस्ताक्षर अभियान चलाया और कलेक्टर को 15/04/21 को महिलाओं के सम्मान में समर्थन देते हुए शराब दुकान के संबंध में ज्ञापन दिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

भविष्य में होने वाली जिन समस्याओं को लेकर वार्ड की महिलाओं ने ज्ञापन सौपा था वह समस्याएं अब बढ़ती दिख रही है। महिलाओं का घरों से निकालना मुश्किल हो रहा है, सड़कों से गुजरने वाले शराबी महिलाओं से छेड़छाड़, गुजरते वक्त गाली गलौज करना, एवं महिलाओं से शराबियों द्वारा शराब दुकान का पता पूछा जा रहा है। और एलआईसी रोड गणेश चौक से डोंगरी पारा, गीदम रोड बाईपास पल्ली नाका तक किसी भी प्रकार की स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है, जिससे सड़को में शराबखोरी, हमारे घरों के सामने शराबखोरी, मंदिर परिसर में शराबखोरी, तालाब सड़क खेतो में शराबी शराब पीकर बोतल तोड़ कर फेक रहे है जिससे आए दिन मवेशी एवं वार्ड वासी गंभीर रूप से घायल हो रहे है।

इन महिलाओं का कहना है कि 1-2 दिन पूर्व कुछ अपराधिक प्रवृति के लोगो के द्वारा शराब पीकर धारदार हथियार लिए गाली गलौज करते वार्ड के सड़को में घूम फिर रहे थे। जिससे वार्ड के लोग भयभीत है। हमारे जनप्रतिनिधि वार्ड के पार्षद दयाराम कश्यप, निगम अध्यक्ष कविता साहू, निगम महापौर साफिरा साहू द्वारा भी कहा गया कि उक्त स्थान शराब दुकान के लिए अनुकूल नहीं है, भविष्य में भयावह स्थिति हो सकती है, इसलिए हम उच्च स्तरीय बात कर दुकान नहीं खुलने का भी भरोसा दिया था ।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

💥 इस संबंध में महिलाओं द्वारा दिये गए विचार:

अविनाश सिंह गौतम ( जिला संयोजक बजरंग दल ) – बजरंगदल सदैव समाज की भलाई और धर्म के कार्य मे आगे रहा है और सदैव रहेगा। वार्ड 37 में अंग्रेजी शराब दुकान खुलने के बाद से कुछ आसामाजिक तत्वों का आना जाना बढ़ गया है। शराबी रोड़ के किनारे बैठक कर शराब पीते हैं और गन्दी गंदी गालियां देते हैं और माहौल भी डर का बना हुआ है, जिस पर वार्ड 37 की महिलाओं माताओं बहनों के साथ बजरंगदल कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और आगे भी रहेगा। शराब भट्टी के आसपास अंधेरा बहुत है और सुरक्षा भी शून्य है। कल को यदि वहाँ कोई घटना घट जाती है या महिलाओं को कोई समस्या आती है तो उसकी पूरी जवाब दारी जिला प्रशासन की होगी।

अलका तिवारी (पतंजलि योग समिति) – वार्ड की महिलाओं एवं समस्त ग्रामीणों के द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन के बाद भी शराब दुकान खोल दिया गया, जो कि निंदनीय है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के प्रदेश सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने मामले में कहा की जगदलपुर शहर से शराब दूकान बहार करना स्वागत योग्य कदम है, जबकि इसी मांग को लेकर मैंने 9 दिनों का आमरण किया और जनहित में भाजपा शासित सरकार में पुलिस ने मेरे ऊपर गंभीर धारा लगाकर एफ आई आर तक किये किन्तु, एक रहवासी जगह से शराब दूकान निकाल के दूसरे रहवासी की जगह में शराब दूकान शिफ्ट करना आबकारी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही है। जबकि नियमानुसार किसी भी सरकारी शराब दुकाने खोलने हेतु वाहा के इलाको में ढिढोरा पीट पीट कर आसपास के लोगो को सूचना दिया जाता है। कोई विरोध ना रहने पर ही ऐसी दुकानो संचालन किया जाता है। बावजूद विभाग का ऐसा कोई कदम नहीं उठाना और विवादित जगह पर जबरन आम जनता की अनदेखी कर शराब दूकान का संचालन करना आम जनता के मांगो को पैर तले कुचलने का काम कांग्रेस सरकार में किया जा रहा है, जिसका परिणाम आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वार्ड की जनता सबक सिखाएगी।

क्रमशः…

वार्ड में विरोध के बाद भी विभाग द्वारा शराब दुकान का संचालन से वहाँ के आसपास का माहौल पूरी तरह से बिगड़ चूका गन्दगी हो रही है, लोग नशे में महिलाओ के साथ गाली गलौच कर जा रहे है और तो और आसपास में ही बैठकर शराब पी के मारपीट तक हो रहे है कोई देखने वाला नहीं कोई संभालने वाला नहीं, पूरी तरह से कानूनी ​​व्यवस्था भी चरमरा सी गई है।

जल्द ही जिला प्रशासन इस गंभीर विषय पर विचार करें वरना वार्ड वासियों के साथ ताला जड़ने, एवं शराब खरीदने आये लोगो को जबरन भगाने की कार्य करने से भी पीछे नहीं हटेगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी।

रोहन कुमार घोष (बजरंग दल जगदलपुर प्रखंड सह संयोजक ) – जिस वजह से महिलाएं ही अपने आप को सुरक्षित महसूस ना करे या महिलाएं ही सुरक्षित ना रहे, उस कार्य को प्रशासन को करने से पूर्व सोच विचार करना चाहिए। बजरंग दल का पूरा समर्थन महिलाओं के साथ है।