पुलिस अधीक्षक नारायणपुर यू.उदय किरण के समक्ष 02 महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण।

0
284

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर

सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, बालाजी राव सोमावार, उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज, यू.उदय किरण, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला बल, डीआरजी, छसबल, आईटीबीपी, बीएसएफ द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के कारण नक्सलियों पर बढ़ते दबाव एवं शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा नक्सली संगठन की विचारधारा से मोह भंग होने एवं नक्सलियों की गलत नीतियों से असंतुष्ट होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर सामान्य जीवन यापन करने माओवादी संगठन को छोड़कर 02 महिला नक्सली सदस्यों ने आज दिनांक-12.07.2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में यू.उदय किरण, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के समक्ष बिना हथियार आत्म समर्पण किये है। उक्त दोनों महिला नक्सलियों द्वारा करीबन 09ः00 बजे पुलिस अधीक्षक नारायणपुर से संपर्क कर आत्मसमर्पण करने की इच्छा जताई, तत्काल उन्हे पुलिस अधीक्षक कार्यालय आने हेतु बताया गया।

आत्मसर्पित करने वाले नक्सलियों की सक्रियता एवं कार्यक्षेत्र-
01- नमनी मण्डावी पिता स्व.सुकमन मण्डावी उम्र 22 वर्ष, निवासी गोबेल (पंचायत थुलथुली) थाना ओरछा जिला नारायणपुर (आदेरबेड़ा पंचायत अंतर्गत आदेरबेड़ा मिलिषिया सदस्य)ः- आत्मसमर्पित नक्सली कमाण्डर सुमित्रा साहू एवं आदेरबेड़ा मिलिषिया कमाण्डर सामू ने वर्ष 2014-15 में नमनी मण्डावी को आदेरबेड़ा पंचायत अंतर्गत आदेरबेड़ा मिलिषिया सदस्य के रूप में संगठन में शामिल किये और भरमार बंदूक दिये। तब से आदेरबेड़ा मिलिषिया संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी।

02- बत्ती उसेण्डी पिता भीरू उसेण्डी उम्र 20 वर्ष निवासी कोकटापारा मुंगाड़ी (पंचायत थुलथुली) थाना ओरछा जिला नारायणपुर (आदेरबेड़ा पंचायत अंतर्गत आदेरबेड़ा मिलिषिया सदस्य)ः- आत्मसमर्पित नक्सली कमाण्डर सुमित्रा साहू एवं आदेरबेड़ा मिलिषिया कमाण्डर सामू ने वर्ष 2014-15 में बत्ती उसेण्डी को आदेरबेड़ा पंचायत अंतर्गत आदेरबेड़ा मिलिषिया सदस्य के रूप में संगठन में शामिल किये और भरमार बंदूक दिये। तब से मिलिषिया संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी।

उक्त आत्मसर्पित नक्सली सदस्य संगठन में कार्य करने के दौरान नक्सलियों के लिए भोजन की व्यवस्था करना, गांव मे अंजान व्यक्तियों के आने पर उनसे पूछताछ व उनकी निगरानी करना, नक्सली साहित्य एवं पोस्टर पाम्पलेट चिपकाना, ग्रामीणो को नक्सली मीटिंग में उपस्थित होने की सूचना देना, बाजारो से दैनिक उपयोग की सामग्री खरीद कर नक्सलियों तक पहुंचाना, क्षेत्र में पुलिस आने की सूचना देना, पुलिस पार्टी की रेकी करना, नक्सलियो के अस्थायी कैम्प मे संतरी डियूटी करना, गांव के चारो ओर दिन के समय पेट्रोलिंग करने जैसे कार्य कर संगठन में सक्रिय कार्य कर रहे थे। नक्सली संगठन की विचारधारा से मोह भंग होने एवं नक्सलियों की गलत नीतियों से असंतुष्ट होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर सामान्य जीवन यापन करने श्री यू.उदय किरण, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के समक्ष आत्मसमर्पण किये है।

ःः आत्मसर्पित नक्सलियों को विवरण:

क्र. नाम पता पद/धारित हथियार समर्पित हथियार घोषित ईनाम फोटो
01 बत्ती उसेण्डी पिता भीरू उसेण्डी उम्र 20 वर्ष निवासी कोकटापारा मुंगाड़ी (पंचायत थुलथुली) थाना ओरछा जिला नारायणपुर
(आदेरबेड़ा पंचायत आदेरबेड़ा मिलिषिया सदस्य) – –

02 नमनी मण्डावी पिता स्व. सुकमन मण्डावी उम्र 22 वर्ष, निवासी गोबेल (पंचायत थुलथुली) थाना ओरछा जिला नारायणपुर

(आदेरबेड़ा पंचायत आदेरबेड़ा मिलिषिया सदस्य)   -   -